Advertisement

LG के अनुरोध पर झंडेवालान मंदिर ने खुद हदा दिए सड़क से शेड, रानी झांसी रोड से हटा अतिक्रमण

रविवार को उपराज्यपाल ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फोटो व वीडियो क्लिप पोस्ट करके लिखा कि एक और सराहनीय स्वैच्छिक कदम में, माता झंडेवालान मंदिर प्रबंधन अब मंदिर के बगल की सड़क पर अतिक्रमण करने वाले शेड भी हटा रहा है. उन्होंने लिखा कि इसके साथ ही रानी झांसी मार्ग और डीबी गुप्ता रोड के बीच संपर्क मार्ग अतिक्रमण मुक्त हो गया.

प्राचीन झंडेवालान मंदिर ने एलजी के अनुरोध पर हटाए सड़क से शेड प्राचीन झंडेवालान मंदिर ने एलजी के अनुरोध पर हटाए सड़क से शेड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक बार फिर माता झंडेवालान मंदिर प्रबंधन की सराहना की है. रानी झांसी रोड पर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन झंडेवालान मंदिर प्रबंधन, एलजी के अनुरोध पर लगातार अतिक्रमण मुक्ति के अभियान में सहायक बन रहा है और उदाहरण पेश कर रहा है. पहले मंदिर प्रबंधन ने अपना प्रवेश द्वार को स्वयं हटा दिया था, अब रविवार को मंदिर प्रबंधन की ओर से मंदिर के बगल की सड़क पर अतिक्रमण करने वाले शेड भी हटा रहा है. एलजी ने X पर मंदिर प्रबंधन के इस कदम की सराहना की है. 

Advertisement

मंदिर प्रबंधन ने हटाया शेड
रविवार को उपराज्यपाल ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फोटो व वीडियो क्लिप पोस्ट करके लिखा कि एक और सराहनीय स्वैच्छिक कदम में, माता झंडेवालान मंदिर प्रबंधन अब मंदिर के बगल की सड़क पर अतिक्रमण करने वाले शेड भी हटा रहा है. उन्होंने लिखा कि इसके साथ ही रानी झांसी मार्ग और डीबी गुप्ता रोड के बीच संपर्क मार्ग अतिक्रमण मुक्त हो गया. इससे यहां भीड़भाड़ और यातायात की गतिशीलता में उल्लेखनीय सुधार होगा. बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी एलजी ने मंदिर के गेट को हटाने का वीडियो पोस्ट कर लिखा था कि मेरी अपील पर प्रबंधकों ने स्वयं प्रवेश द्वारा हटाया, इसके लिए धन्यवाद. 

इससे पहले हटाया था प्रवेश द्वार
बता दें कि पांच जनवरी को दिल्ली के प्राचीन झंडेवालान मंदिर ने खुद ही अपना एक द्वार गिरा दिया था. नॉर्थ और साउथ दिल्ली के बीच ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए जगह चाहिए थी, जिसके कारण ऐसा किया गया था. इस कार्रवाई के लिए दिल्ली के एलजी खुद ही मंदिर से अनुरोध किया था. प्राचीन झंडेवालान मंदिर ने फुट ओवर ब्रिज के साथ लगे गेट को गिरा दिया था, जिससे पैदल चलने वालों को सुविधा होगी और जाम से भी राहत मिलेगी. एलजी ने इस बाबत ट्वीट करके भी जानकारी दी थी. 

Advertisement

एलजी ने X पर कही थी ये बात 
दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने X पर लिखा था, 'रानी झांसी मार्ग पर स्थित प्राचीन झंडेवालान मंदिर ने मेरे अनुरोध पर स्वेच्छा से फुटओवर ब्रिज के बगल में अपना गेट गिरा दिया है. यह अनुकरणीय अभ्यास पैदल यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करेगा और उत्तर और दक्षिण दिल्ली को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क पर ट्रैफिक जाम को कम करेगा.' एलजी ने आगे लिखा कि, इससे ईदगाह, सदर बाजार, आजाद मार्केट, मॉडल बस्ती, पुल बंगश और मोतिया खान जैसे भारी भीड़भाड़ वाले इलाकों के निवासियों और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. मंदिर प्रबंधन की नागरिक भावना को मेरा सलाम.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement