Advertisement

दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मार्च तक बढ़ी

कोर्ट ने सिसोदिया समेत दूसरे आरोपियों के वकीलों को सीबीआई ऑफिस जाकर डाक्यूमेंट्स चेक करने का समय दिया है. आरोपियों के वकील ने आरोप लगाया कि जो पेनड्राइव और सीडी सीबीआई ने दी है वो कम्प्यूटर में सपोर्ट नहीं कर रही है.

Manish Sisodia (File Photo) Manish Sisodia (File Photo)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

दिल्ली शराब नीति और धन शोधन घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 12 मार्च तक बढ़ा दी है. कोर्ट ने सिसोदिया समेत दूसरे आरोपियों के वकीलों को सीबीआई ऑफिस जाकर डाक्यूमेंट्स चेक करने का समय दिया है.

इस मामले से जुड़ी जांच संबंधित फाइलें CBI ने राऊज एवेन्यू कोर्ट को सीलकवर में सौंपी. आरोपियों के वकीलों ने सीलकवर रिपोर्ट फाइल करने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि उन्हे भी रिपोर्ट दी जाए. कोर्ट ने कहा कि हम सीबीआई की जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं कर सकते. रिपोर्ट की मांग को लेकर आरोपियों के वकील को अर्जी दाखिल करने के लिए कोर्ट ने दो दिन का समय दिया.

Advertisement

कोर्ट ने दिया एक हफ्ते का समय

आरोपियों के वकील ने आरोप लगाया कि जो पेनड्राइव और सीडी सीबीआई ने दी है वो कम्प्यूटर में सपोर्ट नहीं कर रही है. इसके लिए कोर्ट ने एक और हफ्ते का समय दिया. सिसोदिया और अन्य आरोपियों को राउज एवेन्यू कोर्ट मे पेश किया गया.

ED की सुनवाई टली 2 मार्च तक

सीबीआई के इस मुकदमे में स्पेशल जज सीबीआई एम के नागपाल की कोर्ट में सुनवाई हुई. ईडी मामले में सिसोदिया की जमानत अर्जी पर इसी कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई दो मार्च तक टाल दी. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया की जमानत अर्जी पर क्यूरेटिव पिटीशन लंबित है. उस पर हां-ना का फैसला आ जाए, तभी निचली अदालत सुनवाई आगे बढ़ाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement