Advertisement

हत्या के बाद अलमारी में छिपाई थी लिव-इन पार्टनर की लाश, राजस्थान से बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

हत्या के इस मामले में पुलिस लगातार विपल टेलर की तलाश में थी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी राजस्थान की तरफ भागा है और वहां से वह गुजरात की तरफ जाने की फिराक में है. हालांकि, उसके राजस्थान छोड़ने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

दिल्ली में अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर उसकी लाश अलमारी में छिपाने वाले आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि विपल टेलर 3 मार्च को अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद उसके शव को अलमारी में छिपाकर फरार हो गया था.

दरअसल, पुलिस लगातार विपल टेलर की तलाश में थी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी राजस्थान की तरफ भागा है और वहां से वह गुजरात की तरफ जाने की फिराक में है. हालांकि, उसके राजस्थान छोड़ने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पिता की शिकायत पर दर्ज की शिकायत

बता दें कि पुलिस को मामले की जानकारी 3 मार्च को तब चली थी, जब लड़की के पिता ने द्वारका जिले से 112 नंबर पर कॉल कर अपनी बेटी की हत्या की जानकारी दी थी. बेटी के पिता मुस्तकीम की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर सफल की तलाश शुरू की थी, फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है.

लड़की के शरीर पर चोट के निशान

पुलिस ने द्वारका जिले के डाबरी थाना इलाके में एक आलमारी के अंदर से लड़की की लाश पुलिस ने बरामद की थी. लड़की रुखसार राजबूत पिछले डेढ़ महीने से उसी फ्लैट में अपने लिव-इन पार्टनर विपल टेलर के साथ रह रही थी. उसके पिता मुस्तकीम ने पुलिस को कॉल कर हत्या के बारे में बताया था. लड़की के गले पर और शरीर पर चोट के निशान मिले थे. पुलिस को आशंका है कि गला दबाकर लड़की की हत्या की गई. 

Advertisement

हत्या के बाद फरार हो गया था आरोपी

द्वारका जिला पुलिस के मुताबिक, 3 मार्च की रात करीब 11:45 बजे एक पीसीआर कॉल मिला था. कॉल करने वाले ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो कॉलर मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रुखसार की विपल टेलर नाम के युवक ने हत्या कर दी है और भाग गया है.

अलमारी से मिली थी लड़की की लाश

पुलिस के मुताबिक, मुस्तकीम ने बताया कि डेढ़ महीने से उनकी बेटी रुखसार विपल के साथ लिव इन में रह रही थी. पुलिस जब फ्लैट के अंदर दाखिल हुई थी तो उन्हें अलमारी में लड़की की लाश मिली थी. पुलिस को आशंका है कि लड़की की हत्या गला दबाकर की गई. पुलिस को लड़की के शरीर पर भी चोट के कुछ निशान भी मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement