Advertisement

Delhi Crime: ग्रेटर कैलाश में जिम के बाहर शख्स की गोली मारकर हत्या

चश्मदीदों ने बताया, "जब पीड़ित जिम के बाहर खड़ा था, तब करीब 10 राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनी गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम जांच शुरू करने के लिए मौके पर पहुंची."

ग्रेटर कैलाश में शख्स की गोली मारकर हत्या ग्रेटर कैलाश में शख्स की गोली मारकर हत्या
अरविंद ओझा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के ग्रेटर कैलाश में गुरुवार को गोलीबारी का एक मामला सामने आया है. इलाके में जिम से बाहर निकलते वक्त नादिर शाह नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीबारी में उन्हें करीब 4 से 5 गोलियां लगीं. घटना के तुरंत बाद पीड़ित को मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा की एक कथित पोस्ट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इससे पहले गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के साथ मिलकर कनाडा के वैंकूवर द्वीप पर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की भी जिम्मेदारी ली थी. 

हत्या वाली जगह

घटना के वक्त मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि जब नादिर शाह जिम के बाहर खड़े थे, तब करीब 10 राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ी. घटना के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम जांच शुरू करने के लिए मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: दादा ने पेंशन देने से किया इनकार, पोते ने दादा को पीट-पीटकर मार डाला

सूत्रों ने बताया कि नादिर शाह का आपराधिक इतिहास रहा है और पुलिस को संदेह है कि यह हमला इलाके में चल रहे गैंगवार से जुड़ा हो सकता है. गोलीबारी की परिस्थितियां अभी भी साफ नही हो सकी हैं. मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है और आगे की जानकारी मिलने का इंतजार है. 

Advertisement

दुबई में रहता था नादिर शाह

जानकारी के मुताबिक, नादिर शाह दुबई में रहने लगा था. उस पर डकैति सहित कई मुकदमे दर्ज थे और कोर्ट तारीख पर पेशी के लिए दिल्ली आता-जाता रहता था. दुबई में उसका होटल है. वो इस बार किसी मामले में कोर्ट में पेश होने के लिए आया था. नादिर अमर कॉलोनी में रहता था. हत्या के मामले में पुलिस को लोकल गैंग पर संदेह है. वारदात के बाद लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुटी है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement