Advertisement

MCD सदन में फिर हंगामा, स्टैंडिंग कमेटी के वोटों की फिर से गिनती का आदेश

जो वोटिंग हुई है, उसमें आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उसे 138 वोट मिले हैं. पार्टी दावा कर रही है कि बीजेपी के पांच पार्षदों ने भी क्रॉस वोटिंग की है. अभी के लिए कुछ विवाद की वजह से एक बार फिर वोटों की गिनती का आदेश जारी कर दिया गया है.

दिल्ली स्टैंडिंग कमेटी के लिए मतदान शुरू दिल्ली स्टैंडिंग कमेटी के लिए मतदान शुरू
अमित भारद्वाज/मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

दिल्ली एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए आज दोबारा वोटिंग हुई. वोटिंग के दौरान 8 पार्षद शामिल नहीं हुए. 250 पार्षदों में से 242 पार्षदों ने वोटिंग की. वोटिंग के दौरान पार्षदों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई. दरअसल, बुधवार को मोबाइल ले जाने के चलते ही सदन में हंगामा हुआ था. इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रुक गया था. सिर्फ 47 पार्षद ही वोट डाल पाए थे. बीजेपी फिर से चुनाव कराने की मांग पर डटी थी. मेयर शैली ओबेरॉय ने इस मांग को मानते हुए आज दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए. 

Advertisement

अब जो वोटिंग हुई है, उसमें आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उसे 138 वोट मिले हैं. पार्टी दावा कर रही है कि बीजेपी के पांच पार्षदों ने भी क्रॉस वोटिंग की है. कुछ देर में जब वोटों की गिनती होगी, तब स्थिति और ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी. अभी के लिए मेयर दो वोटों को अमान्य घोषित कर दिया है. वहीं कुछ विवाद की वजह से एक बार वोटों की गिनती का आदेश भी जारी हुआ है.

जानिए अब तक के लाइव अपडेट्स

- कुर्सी के पास एजेंटों को जाने की अनुमति नहीं

एमसीडी में पिछले एक घंटे से प्रदर्शन जारी है. बीजेपी पार्षद 'मेयर तेरी तनशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए. बीजेपी पार्षदों ने नारे लिखे कागज दिखाए, कागज फाड़ कर सदन में फेंके. इसके अलावा पार्षदों ने डेस्क पर दावा किया है. वहीं एमसीडी की मेयर शैली ओबेरॉय ने स्थायी समिति के वोटों की दोबारा गिनती कराने पर जोर दे रही हैं. मेयर ने आप और बीजेपी के एक एजेंट से वोटों की दोबारा गिनती कराने को कहा है. मेयर ने कहा कि कुर्सी के पास एजेंटों को अनुमति नहीं दे सकते. पिछली बार आपने मतपत्र फाड़े थे.

Advertisement

- चुनाव से पहले AAP को झटका

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के बवाना वार्ड से AAP पार्षद पवन सहरावत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

- 22 फरवरी को जमकर हुआ था हंगामा

दरअसल, स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान पूरी रात हंगामा हुआ था. ऐसे में सिर्फ 47 वोट ही पड़ पाए थे. बीजेपी का आरोप था कि पार्षदों को मोबाइल फोन अंदर ले जाने की अनुमति दी गई और कुछ पार्षदों ने बैलट पेपर के फोटो भी खींचे. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी और आम आदमी के पार्षदों में हाथापाई हुई. नेताओं ने एक दूसरे पर पानी की बोतलें भी फेंकीं. कई माननीय इस लड़ाई में खुलकर हाथ आजमाते नजर आए थे. सदन में जमकर नारेबाजी भी हुई थी. सदन की कार्रवाई अगले दिन सुबह तक चली थी. लेकिन वोटिंग नहीं हो पाई थी. इसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी. 

-7 प्रत्याशी हैं मैदान में 

स्टैंडिग कमेटी के 6 सीटों के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं. श्री राम कॉलोनी वार्ड से आमिल मलिक, फतेह नगर वार्ड से रमिंदर कौर, सुंदर नगरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और दरियागंज वार्ड से सारिका चौधरी आप के उम्मीदवार हैं. द्वारका-बी वार्ड से कमलजीत सहरावत और झिलमिल वार्ड से पंकज लूथरा भाजपा के उम्मीदवार हैं. निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल (जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए) भी उम्मीदवार हैं.

Advertisement

- मेयर चुनाव में मिली AAP को जीत 

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय मेयर दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं. शैली ओबरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया है. शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले जबकि रेखा गुप्ता को सिर्फ 116 वोट मिले.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement