Advertisement

DERC चेयरमैन के शपथ ग्रहण को लेकर LG और केजरीवाल के बीच तनातनी का क्या है कनेक्शन?

एलजी सक्सेना ने चिट्ठी में साफतौर पर कहा है कि डीईआरसी के नवनियुक्त चेयरमैन जस्टिस उमेश कुमार को ऊर्जा मंत्री आतिशी शपथ दिलाएं. उन्होंने कहा कि अगर आतिशी खराब स्वास्थ्य कारणों की वजह से शपथ ग्रहण समारोह में आने में असमर्थ है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीईआरसी चेयरमैन को शपथ दिलाई जाए.

मुख्यमंत्री केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना मुख्यमंत्री केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (DERC) के चेयरमैन के शपथ ग्रहण को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर सलाह दी है कि डीईआरसी चेयरमैन का शपथ ग्रहण चार जुलाई को सुबर 10 बजे दिलाई जाए.  डीईआरसी चेयरमैन के शपथ ग्रहण की तारीख बार-बार टलने के बाद उपराज्यपाल ने यह सलाह दी है.

Advertisement

एलजी सक्सेना ने चिट्ठी में साफतौर पर कहा है कि डीईआरसी के नवनियुक्त चेयरमैन जस्टिस उमेश कुमार को ऊर्जा मंत्री आतिशी शपथ दिलाएं. उन्होंने कहा कि अगर आतिशी खराब स्वास्थ्य कारणों की वजह से शपथ ग्रहण समारोह में आने में असमर्थ है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीईआरसी चेयरमैन को शपथ दिलाई जाए. अगर यह भी संभव नहीं है तो किसी अन्य मंत्री के जरिए शपथ ग्रहण की कार्यवाही पूरी की जा सकती है. उपराज्यपाल ने चिट्ठी में कहा कि इन दोनों परिस्थितियों के भी ना होने पर मुख्य सचिव भी डीईआरसी चेयरमैन को शपथ दिलवा सकते हैं. 

बता दें कि 22 जून से नवनियुक्त डीईआरसी चेयरमैन शपथ लेने के लिए तारीख तय करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले भी 27 जून को लिखी चिट्ठी में उपराज्यपाल ने केजरीवाल से कहा था कि शपथ ग्रहण जल्द से जल्द होना चाहिए. इस चिट्ठी पर केजरीवाल ने ऊर्जा मंत्री आतिशी को निर्देश दिए थे कि बिना किसी देरी के शपथ ग्रहण की कार्यवाही पूरी की जाए. आखिरकार ऊर्जा मंत्री आतिशी ने सोमवार शाम छह बजे शपथ ग्रहण की तारीख तय की थी लेकिन दोपहर आतिशी के दफ्तर से एक मेल जारी कर जस्टिस उमेश कुमार को कहा गया कि बिगड़ी तबीयत की वजह से आतिशी सोमवार को शपथ नहीं दिलवा सकती है.

Advertisement

इस बीच दिल्ली सरकार ने डीईआरसी चेयरमैन की नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है, जिसमें राष्ट्रपति द्वारा की गई नियुक्ति को चुनौती दी गई है. इस पर मंगलवार को सुनवाई होनी है.

सीएम के आदेश की अनदेखी- LG

दिल्ली एलजी कार्यालय यह भी दावा कर रहा है कि बिना किसी देरी के शपथ दिलाने के सीएम के लिखित निर्देश के बाद भी बिजली मंत्री ने केजरीवाल के निर्देशों की अनदेखी की और 3 जुलाई या 4 जुलाई की तारीख तय की थी. शपथ के लिए नई तारीख तय करने के बाद आतिशी ने मनोनीत अध्यक्ष को पत्र लिखा. 

आपको बता दें कि आतिशी ने दिल्ली बिजली नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति उमेश कुमार को पत्र लिख कर उन्हें तीन अथवा चार जुलाई को पद की शपथ लेने का अनुरोध किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement