Advertisement

भूकंप से डरें नहीं, झटके महसूस हों तो तुरंत उठाएं ये कदम

अगर भूकंप के दौरान आप घर में है तो संभव है तो तुरंत घर से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं, सुरक्षित स्थान का तात्पर्य ये है कि वैसी जगह पर पहुंचने की कोशिश करें जो खाली वो और वहां आस पास कोई निर्माण नहीं हो.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST
  • खुले स्थान पर चले जाएं
  • लिफ्ट का इस्तेमान न करें
  • रसोई गैस को बंद रखें

दिल्ली-एनसीआर में रात साढ़े दस बजे आए भूकंप के झटके से आधा देश हिल गया. लोग अभी सोने की तैयारी कर रहे थे कि घर के पंखे हिलने लगे. ऊंची इमारतों में रहने वाले आनन-फानन में घर से बाहर सड़कों पर निकल आए और सुरक्षित स्थान पर चले गए. 

बता दें कि इस भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान था. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 थी और भूकंप का केंद्र धरती से 74 मीटर नीचे था. 
हम आपको बताते हैं  कि भूकंप आने पर क्या करें

Advertisement


बिल्डिंग से बाहर चले जाएं

अगर भूकंप के दौरान आप घर में है तो संभव है तो तुरंत घर से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं, सुरक्षित स्थान का तात्पर्य ये है कि वैसी जगह पर पहुंचने की कोशिश करें जो खाली वो और वहां आस पास कोई निर्माण नहीं हो. 

अगर घर में हो तो...

भूकंप के दौरान अगर आप घर में हैं तो टेबल, या किसी मजबूत के नीचे चले जाए. सर पर कोई मजबूत चीज रख लें. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें. अगर आप घर में हैं तो घर के किसी कोने में चले जाएं. कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें.

घर में इलेक्ट्रिक स्विच को ऑफ कर दें. रसोई गैस की नॉब को बंद कर दें. 

Advertisement

लिफ्ट का इस्तेमाल न करें 

भूकंप के बाद या दौरान अगर आप ऊंची बिल्डिंग में है तो नीचे उतरने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों से ही नीचे उतरें. 

गाड़ी में हो तो ड्राइविंग बंद कर दें

अगर आप गाड़ी चला रहे हों और आपको भूकंप के झटके महसूस तो तुरंत गाड़ी रोक लें. किसी पुल या फ्लाइओवर पर गाड़ी खड़ी ना करें.

बिजली के खंभों, मोबाइल टावर से दूर रहें

भूकंप के समय अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से हर हालत में दूर रहें.

सबसे जरूरी है ये काम

भूकंप के दौरान आप पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं. संकट होने पर भी हिम्मत से काम लें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement