Advertisement

हवाई सफर के लिए दिल्ली-NCR को मिला एक और हब, हिंडन एयर बेस पर उतरी Air India Express की फ्लाइट

AAI द्वारा संचालित हिंडन टर्मिनल, शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड दोनों तरह की फ्लाइट्स के लिए सुविधाजनक विकल्प देता है, खासकर गाजियाबाद, नोएडा और आस-पास के इलाकों के यात्रियों के लिए जिन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर स्लॉट हासिल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

हिंडन एयरबेस हिंडन एयरबेस
शिवानी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में हिंडन एयर बेस ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली फ्लाइट का स्वागत किया गया. इस फ्लाइट के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR), पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में यात्रियों के लिए हवाई यात्रा के विकल्प और बढ़ गए.

बोइंग 737-8 फ्लाइट द्वारा संचालित कोलकाता-हिंडन फ्लाइट सुबह पहुंची, जिससे हिंडन से एयर इंडिया एक्सप्रेस का ऑपरेशन ऑफिशियल रूप से शुरू हो गया. एयरलाइन अब कोलकाता, बेंगलुरु और गोवा के लिए सीधी फ्लाइट्स प्रोवाइड करेगी, जिससे यह एनसीआर में दो एयरपोर्ट्स से ऑपरेशन करने वाली पहली एयरलाइन बन जाएगी.

Advertisement

कनेक्टिविटी में होगा सुधार

हिंडन मुख्य रूप से एक मिलिट्री एयरबेस के तौर पर काम करता है. सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत धीरे-धीरे नागरिक उड्डयन के लिए खुल रहा है. अब तक, एयरपोर्ट पर सीमित वाणिज्यिक परिचालन था, जिसमें क्षेत्रीय वाहक स्टार एयर कलबुर्गी और हुबली के लिए उड़ान भरता था. 

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एंट्री के साथ, कनेक्टिविटी में काफी सुधार होने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों को ज्यादा फ्लाइट विकल्प मिलेंगे. इसके लिए पहले केवल दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निर्भर थे.

किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी?

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा संचालित हिंडन टर्मिनल, शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड दोनों तरह की फ्लाइट्स के लिए सुविधाजनक विकल्प देता है, खासकर गाजियाबाद, नोएडा और आस-पास के इलाकों के यात्रियों के लिए जिन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर स्लॉट हासिल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. टर्मिनल 22,050 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जिसमें आठ चेक-इन काउंटर, दो कन्वेयर बेल्ट और प्रति घंटे 300 यात्रियों को संभालने की क्षमता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब 15 घंटे की फ्लाइट में 'लाश' के पास बैठकर आया कपल, बताई अपनी कहानी

नई फ्लाइट्स के लिए बुकिंग में जबरदस्त मांग देखी गई है. उद्घाटन की जाने वाली फ्लाइट की 85 फीसदी से ज्यादा सीटें बिक चुकी हैं. नए रूट्स के लिए हवाई किराए प्रतिस्पर्धी कीमतों पर पेश किए गए हैं, जिसमें हिंडन-कोलकाता के लिए एकतरफा टिकट ₹4,400, हिंडन-गोवा के लिए ₹4,900 और हिंडन-बेंगलुरु के लिए ₹6,200 से शुरू होते हैं.

हिंडन एयरपोर्ट एक्सपैंड किए जाने के बाद एयरलाइन सर्विसेज के लिए चालू हो गया है, तो एनसीआर के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा मिलने वाला है. इस बीच, एक और विकल्प सामने है, क्योंकि जेवर में नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अप्रैल के आखिरी या मई की शुरुआत तक चालू होने की उम्मीद है, जिससे इस इलाके में हवाई यात्रा सिनेरियो में और बदलाव आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement