Advertisement

मौसम विभाग का अलर्ट- अगले 5 दिनों में इन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक, अगले पांच दिनों में देश के बड़े हिस्से में तेज बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में लगातार जारी है बारिश (PTI) दिल्ली-एनसीआर में लगातार जारी है बारिश (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
  • अगले पांच दिनों में तेज बारिश की संभावना
  • दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की मार जारी है. दिल्ली समेत एनसीआर के इलाके में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई जगह पानी भरने की समस्या भी सामने आई. अब मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें देश के मध्य भाग में तेज बारिश की संभावना है. 

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 19 और 20 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा 19 अगस्त, 2020 को पश्चिम उत्तर प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.


मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में इन राज्यों में तेज बारिश की संभावनाएं हैं...

Advertisement
  • 19 अगस्त को ओडिशा 
  • 19 और 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ 
  • 20 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश 
  • 21 और 22 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश 
  • 22 अगस्त को पूर्वी राजस्थान 
  • 22 अगस्त तथा 23 अगस्त को गुजरात राज्य में बहुत भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उत्तरी तटीय ओडिशा और इसके पड़ोस में एक बेहद कम दबाव क्षेत्र बन रहा है. इसके अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम की ओर बढ़ने और डिप्रेशन में परिवतर्तित होने की संभावना है. 

मानसून गर्त सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के करीब है. ऐसे में अगले 4-5 दिनों के दौरान इसके अपने सामान्य स्थिति के दक्षिण में और सक्रिय होने की बहुत संभावना है.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, ओडिशा, मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य में बारिश की वजह से निम्न हालात पैदा हो सकते हैं:
 

Advertisement

•    स्थानीय सड़कों पर बाढ़ जैसा पानी, निचले इलाकों में जलभराव और मुख्य रूप से शहरी इलाकों के अंडरपासों को बंद करना.
•    भारी बारिश के कारण दृश्यता में भी कुछ समय के लिए कमी आने के आसार.
•    बड़े शहरों में सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात में व्यवधान, जिससे यात्रा के समय में बढ़ोतरी होने होगी.
•    कच्ची सड़कों को मामूली नुकसान.
•    कमजोर इमारतों को नुकसान की संभावनाएं.
•    स्थानीय स्तर पर भूस्खलन
•    भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में बागवानी और खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है.


आपको बता दें कि बीते दिन दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत एनसीआर के इलाके में पानी भरने के कारण भयावह स्थिति हो गई थी. गुरुग्राम में तो बाढ़ जैसे हालात थे, वहीं दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर जाने के कारण जाम जैसी स्थिति बन गई थी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement