Advertisement

दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ बारिश, गर्मी से लोगों को राहत, जानिए कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है. पहले ही मौसम विभाग की तरफ से अनुमान लगाया गया था कि शुक्रवार को बारिश होगी. अब बारिश भी हुई है और तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.

दिल्ली में बदला मौसम (फाइल) दिल्ली में बदला मौसम (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला है. तेज हवा के साथ बारिश हुई है. इस बारिश की वजह से तापमान में गिरावाट हुई है और मौसम थोड़ा ठंडा हो गया है. शनिवार को लेकर भी मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे.

अब इस बारिश से लोगों को तो राहत हुई है, लेकिन किसान परेशान हैं. असल में ये बेमौसम वाली बारिश है, जिस वजह से खेती को नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में जो बारिश लोगों के लिए मौसम को सुहावना बना रही है, वहीं बारिश किसानों के लिए सिरदर्द बन गई है. अभी आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही सुहावना रहने वाला है.

Advertisement

बता दें कि राजधानी शहर और उपनगरों में 01 और 17 मार्च के बीच आमतौर पर गर्म स्थिति का अनुभव किया गया था. इस दौरान दिन का तापमान लगातार सामान्य से ऊपर बना रहा, अधिकतम तापमान 12 और 15 मार्च को 34 डिग्री पार कर गया, जो औसत से करीब 6-7 डिग्री अधिक है. लेकिन फिर मौसम के मिजाज में उलटफेर हुआ है. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 20 तारीख की शाम मध्यम से भारी वर्षा हुई. दिन का तापमान सामान्य से करीब 5 डिग्री कम होकर 25.8 डिग्री दर्ज किया गया. 

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, अब उत्तरी पहाड़ों पर एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, इसके अलावा एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी साथ देगा, जो मध्य पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान तक जाएगा. इन दो प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव के तहत, उत्तर भारत और राष्ट्रीय राजधानी तक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में इसी के चलते बारिश और तेज हवाओं के आसार हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement