
उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो अब उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों को बारिश से राहत रहेगी. हालांकि, कुछ इलाकों में तेज हवाएं परेशान कर सकती हैं. उत्तर पश्चिम भारत में 2 फरवरी तक तापमान में कोई बदलाव आने की उम्मीद नहीं है. वहीं, इसके बाद अगले तीन दिनों तक तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़त दर्ज की जा सकती है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 1 फरवरी को दिन में तेज हवाएं चलने के आसार हैं. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो तेज हवाओं का ये दौर 2 जनवरी तक जारी रहने वाला है. दिल्ली को आज कोहरे से राहत रहने के आसार हैं.
दिल्ली में दो दिन सताएंगी ठंडी हवाएं
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. गाजियाबाद के मौसम की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में भी आज आसमान साफ रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग की मानें तो आज से अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, 02 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसका असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में देखने को मिलेगा. इस कारण से हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में बारिश या बर्फबारी देखने को मिलेगी.
बर्फबारी पर ये है अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर, दो से चार फरवरी तक नजर आएगा. इस दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है तो कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में तापमान में 2 फरवरी तक कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.