Advertisement

JDU के नए पोस्टर में अकेले नीतीश, ललन सिंह गायब... दिल्ली बैठक से पहले बड़ा संकेत

दिल्ली में जेडीयू की मीटिंग से पहले पार्टी कार्यालय पर जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें सिर्फ नीतीश कुमार ही दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की फोटो गायब है. पहले से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मीटिंग में ललन सिंह से इस्तीफा लिया जाएगा.

जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर से ललन सिंह की फोटो गायब जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर से ललन सिंह की फोटो गायब
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली आ रहे हैं. इससे पहले जेडीयू दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाया गया है, जिसमें केवल नीतीश कुमार ही दिखाई दे रहे हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की फोटो गायब है. पार्टी मीटिंग से पहले ये पोस्टर बड़ा संकेत देता हुए दिखाई दे रहा है. इस पोस्टर में लिखा है- प्रदेश ने पहचाना, अब देश भी पहचानेगा.

Advertisement

ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर बीते 2-3 दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार, ललन सिंह से नाराज हैं और इसकी वजह है ललन और लालू यादव के बीच बढ़ती हुई नजदीकियां. इसलिए कहा जा रहा है कि ललन से नाराज नीतीश उनका इस्तीफा ले सकते हैं.  

इसके अलावा ऐसा भी संकेत है कि नीतीश कुमार, ललन सिंह को इंडिया गठबंधन में कोई रोल दे सकते हैं. इसलिए उनसे ये इस्तीफा लिया जा रहा है. हालांकि जेडीयू की ओर से बार-बार ऐसी खबरों का खंडन किया गया है.  

ललन सिंह पर हुआ सवाल, नीतीश कुमार ने सामान्य बैठक बताकर सवालों से झाड़ा पल्ला

नीतीश कुमार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. इससे पटना में जब नीतीश से मीडिया ने ललन सिंह को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने सभी सवाल टाल दिए. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष बनने से इनकार किया और कहा कि दिल्ली यात्रा नियमित है. पार्टी बैठक को लेकर उन्होंने कहा ये NORMAL बैठक है जो हर साल होती है. मीटिंग की परंपरा है. कुछ खास नहीं है.

Advertisement

तब BJP से नजदीकी पर आरसीपी नपे, अब RJD को लेकर ललन पर लाल नीतीश! ये 7 अपने हो गए बेगाने

हर पार्टी की मीटिंग होती है: तेजस्वी  

वहीं जेडीयू की बैठक को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया आई है, तेजस्वी यादव ने कहा, 'ललन सिंह, नीतीश कुमार , विजय चौधरी सब बार बार बोल चुके हैं कि ये फर्जी खबरें हैं. कितनी बार सफाई देंगे ये लोग भाई .. हम लोग तो सीएम के साथ खड़े हैं .. हर पार्टी की मीटिंग होती है .. ये सब NORMAL है .. लोगों को तूल देना है तो दे, कोई फर्क नहीं पड़ता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement