Advertisement

किसानों का धरना खत्म, 6 घंटे बाद खुला दिल्ली-नोएडा रूट, महाजाम से दिनभर परेशान रहे लोग

उत्तर प्रदेश के किसानों का नोएडा एक्सप्रेसवे पर धरना खत्म हो गया है. इससे करीब 6 घंटे से लगा जाम भी खुल गया है. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के कारण महाजाम की स्थिति बन गई थी. दिल्ली नोएडा में लोग दिनभर जाम से परेशान रहे.

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर 6 घंटे बाद खुल गया है दिल्ली-नोएडा बॉर्डर 6 घंटे बाद खुल गया है
अरुण त्यागी
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के किसानों का नोएडा एक्सप्रेसवे पर धरना खत्म हो गया है. इससे करीब 6 घंटे से लगा जाम भी खुल गया है. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के कारण महाजाम की स्थिति बन गई थी. दिल्ली नोएडा में लोग दिनभर जाम से परेशान रहे. जानकारी के मुताबिक किसान रात 8 बजे नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के साथ मीटिंग हुई. पुलिस कमिश्नर ने किसानों से 11 फरवरी तक का समय मांगा है. 11 फरवरी के बाद हाई पावर कमेटी बनेगी.

Advertisement

कमेटी में तीनों प्राधिकरण के सीईओ चेयरमैन, औद्योगिक विकास मंत्री और विधायक सांसद को शामिल करने के लिए कहा गया है. मीटिंग में किसानों ने कहा कि कमिश्रर के साथ मीटिंग का कोई नतीजा नहीं निकला. नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा. 11 फरवरी के बाद अगर हाई पावर कमेटी बनाकर मांगें मानी गईं, तभी धरना प्रदर्शन खत्म होगा. अभी नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और NPTC के खिलाफ धरना जारी रहेगा. बता दें कि नोएडा कमिश्नर के आश्वासन पर किसानों ने एक्सप्रेसवे छोड़ दिया था.

 बता दें कि पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए रूट्स को डायवर्ट कर दिया था. क्रेन, बुलडोजर, वज्र वाहन और ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की गई थी. किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया. कई रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया. ताकि, लोगों को थोड़ी कम परेशानी का सामना करना पड़े. दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों को बढ़ा दिया गया है. वहीं, पुलिस लगातार किसानों से बात कर रही है, ताकि वो अपने प्रदर्शन को रोक दें.

Advertisement

किसानों के प्रदर्शन से पहले सेक्शन 144 के तहत 5 से अधिक लोगों के एकसाथ जमा होने, धार्मिक और राजनीतिक सहित अन्य किसी भी प्रकार के जुलूसों पर रोक है. ट्रैफिक पुलिस ने दादरी, तिलपता, सूरजपुर, सिरसा, रामपुर-फतेहपुर और ग्रेटर नोएडा के अन्य मार्गों पर डायवर्जन के बारे में पब्लिक को आगाह किया था.

किसानों ने क्यों खोला मोर्चा?

किसान संगठन दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.किसान समूहों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ाने के लिए 7 फरवरी को 'किसान महापंचायत' बुलाया है और 8 को राजधानी दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement