Advertisement

22 साल बाद फिर याद आई '13 दिसंबर' और लोकसभा में जो हुआ... खौफ में सांसद

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक का मामला ऐसे वक्त में आया है, जब आज ही के दिन यानी 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था.

दिल्ली: संसद के अंदर घुसे दो युवक दिल्ली: संसद के अंदर घुसे दो युवक
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में संसद भवन की सुरक्षा में आज दो-दो चूक की खबरें सामने आईं हैं. पहली बार संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, वहीं इसके कुछ देर बाद लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर सदन के भीतर घुस गए. दोनों दर्शक दीर्घा से कूदे थे. उन्होंने स्प्रे से सदन में धुआं फैला दिया था. इस घटनाक्रम से लोकसभा में अफरातफरी मच गई. 

Advertisement

इस वारदात ने एक बार फिर से 22 साल पुराने उस आतंकी घटना की याद ताजा कर दी, जब पाकिस्तानी आतंकियों ने 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद परिसर पर हमला किया था और गोलियों की तड़तड़ाहट से देश सहम उठा था. इस आतंकी हमले में दिल्ली पुलिस के कई जवान समेत 9 लोग शहीद हुए थे. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने पांचों आतंकवादियों को मार गिराया था.

संसद पर हमले की बरसी और पन्नू की धमकी

बता दें कि आज संसद पर आतंकी हमले की बरसी है. आज ही के दिन साल 2001 में संसद भवन (पुरानी बिल्डिंग) पर आतंकवादी हमला हुआ था. हमले को अंजाम देने वाले सभी पांच आतंकियों को मार गिराया गया था. 

इसके अलावा कुछ दिन पहले ही खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से संसद भवन पर हमला करने की गीदड़ भभकी दी गई थी. उसने एक वीडियो जारी कर कहा था कि 13 दिसंबर को दिल्ली के संसद भवन पर हमला करके मैं जवाब दूंगा. ऐसे में संसद की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी थी.

Advertisement

लेकिन फिर भी दो प्रदर्शनकारी संसद के बाहर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. उनके हाथ में टियर गैस कनस्तर था. हालांकि, जल्द ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. उनमें एक पुरुष और एक महिला थी. मगर, इसके कुछ देर बाद फिर से सुरक्षा में चूक हो गई.

इस बार दो युवक लोकसभा के अंदर घुस गए. जिन्हें देखकर सदन में मौजूद सांसद हैरान रह गए. घटना की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- दो युवक गैलरी से कूद गए और उनके द्वारा कुछ फेंका गया जिससे गैस निकल रही थी. उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया फिर सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला.  

सदन में घुसकर स्प्रे और नारेबाजी 

दरअसल, संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसके लिए तमाम सांसद सदन पहुंचे हुए हैं. इसी बीच कार्यवाही के दौरान विजिटर गैलरी से अचानक 2 युवक कूद गए और लोकसभा में सांसदों तक पहुंच गए. इतना ही नहीं दोनों स्पीकर की ओर बेंच पर चढ़कर दौड़ने लगे. इसके चलते सदन में अफरातफरी मच गई.

हालांकि, समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. इस दौरान युवकों ने स्प्रे का इस्तेमाल किया और नारेबाजी की. घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.

सदन के अंदर मची अफरातफरी

कौन हैं हंगामा करने वाले? 

Advertisement

संसद के बाहर हुई घटना में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनके नाम नीलम और अनमोल शिंदे है. नीलम महिला है और उसकी उम्र 42 साल है. वो हरियाणा के हिसार की रहने वाली है. जबकि, दूसरा आरोपी अनमोल महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है. उसकी उम्र 25 साल है.

वहीं, लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदे एक युवक का नाम सागर बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी उनसे पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement