Advertisement

झुग्गी में रहने वालों ने बड़े-बड़े बीजेपी नेताओं को ठगा, दिल्ली से दो गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में मयूर विहार की झुग्गी में रहने वाले प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया है. वह बीजेपी में हाशियेपर चल रहे नेताओं को बड़ा पद दिलाने का झांसा देकर उन्हें ठगता था. प्रवीण ने जिन्हें ठगा, उनमें कई राज्यों के पूर्व सीएम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यों के विधायक तक हैं. प्रवीण इन नेताओं के यहां शादियों में खान मेहमान बनकर पहुंचता था.

ठगी के मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार ठगी के मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

दिल्ली पुलिस ने 2 ठगों को गिरफ्तार किया है, ये खुद को बीजेपी का पदाधिकारी बताकर नेताओं, अधिकारियों और ठेकेदारों से ठगी करते थे. दिल्ली से गिरफ्तार प्रवीण कुमार तो ऐसे बीजेपी नेताओं को शिकार बनाता था, जो हाशिये पर चल रहे हैं. इन नेताओं को बड़ा पद दिलाने का झांसा दिया जाता था. जब ये नेता भरोसे में आ जाते थे, तो प्रवीण उनसे लाखों की ठगी करता था. वहीं, दूसरा आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार हुआ है, वह खुद को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का OSD बताता था और ठेकेदारों और अधिकारियों से ठगी करता था. 

Advertisement

बीजेपी के दफ्तर की ओर से 9 मई को दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कुछ लोग खुद बीजेपी का पदाधिकारी बताकर नेताओं, अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ ठगी कर रहे हैं. अलग-अलग राज्यों में और ऐसे लोग खुद को बीजेपी का राष्ट्रीय पदाधिकारी बताते हैं. आरोप है कि ये व्यक्ति ठगी के कुछ मामलों को अंजाम देने में सफल भी हुए हैं. पार्टी दफ्तर की ओर से पुलिस को सबूत भी दिए गए थे. 

कैसे ठगी को दिया जाता था अंजाम?

पुलिस ने इस मामले में मयूर विहार की झुग्गी में रहने वाले प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया है. वह बीजेपी में हाशियेपर चल रहे नेताओं को बड़ा पद दिलाने का झांसा देकर उन्हें ठगता था. प्रवीण ने जिन्हें ठगा, उनमें कई राज्यों के पूर्व सीएम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यों के विधायक तक हैं. प्रवीण इन नेताओं के यहां शादियों में खान मेहमान बनकर पहुंचता था. इतना ही नहीं इन नेताओं से उसने महंगे फोन, लाखों का कैश और गाड़ियां गिफ्ट के तौर पर ली हैं.

Advertisement

ऐसे आया पकड़ में

जांच के दौरान पुलिस को एक मोबाइल नंबर घरोली के प्रवीण कुमार के नाम पर मिला. लेकिन पुलिस को उसका कोई पता नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने ठेकेदार बनकर कथित नंबर पर कॉल कर ठेका दिलाने में मदद मांगी. इसके बाद आरोपी मयूर विहार में मिलने के लिए तैयार हो गया. जैसे ही वह मयूर विहार पहुंचा, सादे कपड़े में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. 

पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और खुलासा किया कि वह इंटरनेट के माध्यम से नेताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के बारे में जानकारी निकालता था. इसके बाद वह नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में कई राजनेताओं के संपर्क में आया. इसके बाद उसने अपने आप को राष्ट्रीय पदाधिकारी बताकर उनके साथ घनिष्ठता बढ़ाई. वह पार्टी के फंड के नाम पर या कोई पद दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करता था. 

इतना ही नहीं वह नेताओं से पार्टी फंड के तौर पर, तो कभी होटल बुकिंग, हवाई यात्रा के टिकट और अन्य खर्चों के नाम पर पैसे लेता था. वह पूर्वोत्तर के राज्यों के कुछ बड़े नेताओं की फोटो दिखाकर छोटे नेताओं को प्रभावित करता था. इस तरह, उसने कई नेताओं, अधिकारी, ठेकेदार के साथ लाखों की ठगी की. इसके बाद उसने इस पैसे का इस्तेमाल सट्टेबाजी और शान शौकत में किया.

Advertisement

नड्डा का OSD बताकर ठगी करने वाला लखनऊ से गिरफ्तार

इतना ही नहीं पुलिस को दूसरा नंबर पीयूष कुमार श्रीवास्तव का मिला. वह लखनऊ का रहने वाला था. ऐसे ही पुलिस ने बिजनेसमैन बनकर पीयूष को फोन कर मदद मांगी तो वह मिलने के लिए राजी हो गया. पीयूष के पहुंचते ही पुलिस ने उसे धर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह खुद को जेपी नड्डा का OSD बताकर ठगी करता था. उसने करीब 45 लाख रुपये की ठगी की है. 

पुलिस ने दोनों के पास से 3 मोबाइल फोन और चार सिम भी बरामद की हैं. इनके पास से पुलिस को कुछ विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं, इनमें आरोपी ने खुद को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का OSD बताया है. पुलिस के मुताबिक, इन दोनों ने अलग अलग लोगों से 1 करोड़ रुपये की ठगी की है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement