Advertisement

दिल्ली: सड़क पार करते हुए टकरा गया शख्स, बहस के बाद 18 साल के लड़के की हत्या

पुलिस के मुताबिक, गुस्से में आकर दीपक ने चाकू निकालकर दिलशान के सीने पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गया. डीसीपी तिर्की ने बताया कि हमने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

दिल्ली में चाकू से गोदकर युवक की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर) दिल्ली में चाकू से गोदकर युवक की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने मामूली सी बात पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने सोमवार को इस वारदात की जानकारी दी. एजेंसी के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय टिर्की ने बताया, "हमें 20 जुलाई को गोकुलपुरी फ्लाईओवर के पास एक हत्या की जानकारी मिली थी."

पुलिस आयुक्त ने आगे बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि 18 वर्षीय एक लड़का मृत अवस्था में है और उसके सीने पर चाकू घोंपने का निशान है. मृतक की पहचान दिलशान के रूप में हुई है, जो पेशे से बढ़ई था."

Advertisement

मामले में एक गिरफ्तार

अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए चार अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं. डीसीपी ने कहा कि हमारी टीम ने 22 वर्षीय दीपक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड है और वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था. उसने पुलिस को बताया कि जब वे दोनों सड़क पार कर रहे थे, तब दिलशान की उसके साथ टक्कर हो गई और दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: 'खाकी' हुई दागदार, एक करोड़ की ड्रग्स के साथ दिल्ली पुलिस का SI और उसका साथी गिरफ्तार, 1 किलो MDMA बरामद

पुलिस के मुताबिक, गुस्से में आकर दीपक ने चाकू निकालकर दिलशान के सीने पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गया. डीसीपी तिर्की ने बताया कि हमने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement