Advertisement

दिल्ली में ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, करोड़ों की कोकीन जब्त, कई जगहों पर स्पेशल सेल की छापेमारी

अब तक स्पेशल सेल ने इस इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से करीब 7600 करोड़ रुपए की ड्रग्स कोकीन और मेरवाना बरामद किया है, जो भारत में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है. विदेश में बैठे ड्रग सिंडिकेट चलाने वाले वीरेंद्र बसोया ने लंदन से दो लोगों को भारत भेजा था.

ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर) ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने वेस्ट दिल्ली के रमेश नगर में गुरुवार शाम एक बिल्डिंग के गोदाम में छापेमारी की. इस दौरान करीब 204 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया, जिसको नमकीन के पैकेट में छिपाकर पेटियों में रखा गया था. इसकी इंटरनेशनल मार्केट में करीब 2000 करोड़ रुपए कीमत है. हाल ही में स्पेशल सेल ने वसंत विहार महिलापुर में छापेमारी करके 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान करीब 5600 करोड़ रुपए की कोकीन और थाईलैंड का 40 किलो मेरवाना बरामद किया था.

Advertisement

इस मामले में स्पेशल सेल को पता लगा कि विदेश में बैठकर कोई मिडिल ईस्ट से इस सिंडिकेट को कोई चला रहा है, जो थाईलैंड से होते हुए यूपी से सड़क मार्ग से दिल्ली लाई गई थी. इसी मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए स्पेशल सेल ने हापुड़ से एकलाख नाम के युवक को गिरफ्तार किया और इसकी निशानदेही पर दिल्ली के रमेश नगर के बारे में इनपुट मिला कि यहां यूके UK का एक शख्स ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर आया है, जिसे मुंबई सहित कुछ राज्यों में भेजा जाना है.

इससे पहले स्पेशल सेल रमेश नगर की इस बिल्डिंग पहुंचती यूके का रहने वाला शख्स फरार हो गया. पुलिस ने यहां पेटियों में पैक करके नमकीन के पैकेटों में हाई क्वालिटी की करीब 204 किलोग्राम कोकीन बरामद की. फिलहाल, इस ड्रग्स को भी जप्त कर लिया गया है. विदेशी सप्लायर यूके के शख्स की पहचान कर ली गई है, उसकी तलाश जारी है.

Advertisement

अब तक ₹7600 करोड़ की ड्रग्स जब्त

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से अब तक करीब 7600 करोड़ रुपए की ड्रग्स कोकीन और मेरवाना बरामद किया है, जो भारत में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है. जांच में सामने आया है कि विदेश में बैठे ड्रग सिंडिकेट चलाने वाले वीरेंद्र बसोया ने लंदन से दो लोगों को भारत भेजा था, जिसमें एक का नाम जिमी है और दूसरा लंदन का शख्स रमेश नगर में ड्रग्स लेकर आया था, जो फिलहाल फरार है.

यह भी पढ़ें: नमकीन के पैकेट्स में 2 हजार करोड़ की कोकीन, छोटा सा गोदाम... दिल्ली में ऐसे हुआ ड्रग्स की बड़ी खेप का भंडाफोड़

जिमी 5600 करोड़ रुपए के ड्रग्स लेकर आया था और दूसरा विदेशी शख्स 2000 करोड़ की ड्रग्स को रमेश नगर लाया था. विदेशी ड्रग डीलर की गाड़ी और होटल के जरिए 2000 करोड़ की कोकीन को ट्रैक करके यहां तक पहुंचा गया. इससे पहले तुषार गोयल, हिमांशु और औरंगजेब और भरत जैन को गिरफ्तार किया गया था. इनमें से भरत जैन मुम्बई कुर्ला से 150 किलोग्राम कोकीन लेने आया था.
जांच में ये भी सामने आया है कि ड्रग की पेमेंट के लिए क्रिप्टो करेंसी USDT के जरिए की जाती थी.
फिलहाल, इस मॉड्यूल के और लोगों की तलाश की जा रही है, जिससे पता लग सके कि मुंबई और किन शहरों में इन ड्रग्स की सप्लाई की जानी थी.

Advertisement

स्पेशल सेल की छापेमारी जारी 

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इस ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े 5 से 7 और लोगों की पहचान की है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों में कुछ भारतीय हैं और कुछ विदेशी नागरिक हैं. सूत्रों के मुताबिक, जो भारतीय नागरिक हैं, उनके घरों पर रेड की गई है. स्पेशल सेल की टीमें इस वक्त तीन से चार स्टेट में छापेमारी कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब पकड़ी गई 2 हजार करोड़ की कोकीन, अबतक कुल 7600 करोड़ की ड्रग्स जब्त

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement