Advertisement

इजरायल के सिम से की थी सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ की वसूली, नोरा-जैकलीन को समन भेजेगी दिल्‍ली पुलिस

200 Crore Extortion Case: दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) की EOW की जांच में जालसाज सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, अब जांच में सामने आया है सुकेश चंद्रशेखर को एक इजरायली कंपनी का सिम मिला हुआ था. इस मामले में अब दिल्‍ली पुलिस अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline fernandez) और नोरा फतेही (Nora fatehi) को भी समन भेजेगी.

सुकेश चंद्रशेखर (गेटी इमेज) सुकेश चंद्रशेखर (गेटी इमेज)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्‍ली ,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • जालसाज सुकेश चंद्रशेखर जांच में हो रहे बड़े खुलासे
  • बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की बढ़ सकती है मुसीबत

Sukesh Chandrashekhar 200 Crore Extortion Case:  200 करोड़ की वसूली के मामले में दिल्‍ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा  (Economic Offences Wing: EOW) ने बड़ा खुलासा किया है, जिसमें सामने आया है कि तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को दिल्‍ली की रोहिणी जेल में पूरा बैरक मिला हुआ था.

वह 40 कैदियों वाली रोहिणी जेल की इस बैरक में अकेला रहता था. हद तो ये रही कि सुकेश की गतिविधियों को तिहाड़ प्रशासन से बचाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे. वहीं इस मामले में दिल्‍ली पुलिस जल्द अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही को भी समन भेजेगी. जेल नियमों को ताक पर रखकर लीना पाल उनसे मिलने आती थी. 

Advertisement

वहीं सुकेश जेल के अंदर से ही आईफोन और एक दूसरे फोन से वसूली का रैकेट चला रहा था. अब तक की जांच में एक बात और सामने आई है कि उसके आई फोनमें एक इजरायल का सिम मौजूद था. जिससे वो कॉल स्पूफिंग कर 200 करोड़ की वसूली को अंजाम दिया था. वहीं ये सिम तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने उसे उपलब्‍ध करवाया था, जो इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं. वहीं इस मामले में एक और पहलू सामने आया है कि सुकेश से जेल में पैसे के बल पर कई लोग मिलने आते थे जिसका खुलासा EOW की टीम जल्‍द करेगी. 

हर महीने देता था 1 करोड़ 15 लाख की घूस 
सुकेश तिहाड़ प्रशासन के अधिकारियों को हर महीने इस आरामगाह के लिए 1 करोड़ 15 लाख रुपए घुस देता था. वहीं जांच में ये भी सामने आया है कि घूस की ये रकम  10 महीने तक सुकेश ने तिहाड़ प्रशासन के अधिकारियों को दी थी. ये पैसा तिहाड़ के दो अधिकारी कलेक्ट करने थे, जिनका नाम डीएस बत्रा और धर्मवीर मीना था. घूस का ये पैसा सुकेश हर 15 दिन के गैप में में दो हिस्‍सों में कैश में देता था.  तिहाड़ प्रशासन को और ये पैसा सुकेश का मिडल मैन और इस मामले के आरोपी रमनानी भाई तिहाड़ अधिकारियों को जेल बाहर देता था. 

Advertisement

सुकेश के लिए आता था फाइव स्‍टार होटल से खाना 
सुकेश तिहाड़ जेल का खाना नही खाता था, उसके लिए हर दिन दिल्ली के फाइव स्टार होटल से खाना आता था. इस मामले में अभी तिहाड़ प्रशासन के कई कर्मचारियों और अधिकारियों भी गाज गिरेगी, वहीं सुकेश रोहणी जेल का पूरा रोस्‍टर खुद ही तैयार करता था. अपने मन मुताबिक जेल स्टाफ की शिफ्ट लगता था. जब उसके पिता को कोरोना हुआ था, तब उसने कई बार लम्बी लम्बी पेरोल ली थी. वह फ्लाइट और एक बार चार्टर्ड प्लेन से चेन्‍नई गया था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement