Advertisement

गणतंत्र दिवस हिंसा पर पुलिस का एक्शन, दीप सिद्धू पर एक लाख का इनाम घोषित

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को हिंसा को लेकर वांटेड आरोपियों के लिए अब इनाम की घोषणा कर दी है. दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

दीप सिद्धू पर घोषित किया गया इनाम दीप सिद्धू पर घोषित किया गया इनाम
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • गणतंत्र दिवस हिंसा को लेकर पुलिस ने घोषित किया इनाम
  • दीप सिद्धू समेत चार लोगों पर एक लाख रुपये का इनाम
  • अन्य चार लोगों पर भी पचास हजार का इनाम घोषित

गणतंत्र दिवस के दिन किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच जारी है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को हिंसा को लेकर वांटेड आरोपियों के लिए अब इनाम की घोषणा कर दी है. 

दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. दीप सिद्धू के अलावा गुरजोत सिंह, गुरजंत सिंह पर भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

दिल्ली पुलिस की ओर से जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इस मामले में अबतक अब तक 123 गिरफ्तारियां और 44 एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

Advertisement

आपको बता दें कि दीप सिद्धू पर आरोप है कि उसने गणतंत्र दिवस के दिन प्रदर्शनकारियों को लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने के लिए उकसाया, इसी दौरान लाल किले में हिंसा और तोड़फोड़ भी हुई. 

दिल्ली पुलिस के द्वारा अब इस हिंसा की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम बनाई गई है. टीम की अगुवाई ज्वाइंट कमिश्नर बीके सिंह कर रहे हैं, जबकि डीसीपी जॉय, भीष्म सिंह, मोनिका भारद्वाज टीम का हिस्सा होंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

फरार दीप सिद्धू ने जारी किए हैं कई वीडियो
गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद से ही दीप सिद्धू फरार है और दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश है. हालांकि, इस सबके बीच दीप सिद्धू लगातार फेसबुक पर अपने वीडियो पोस्ट करता आया है जिसमें उसने सफाई दी है.

दीप सिद्धू का कहना है कि उसने कुछ गलत नहीं किया, ना ही किसी को उकसाया है. किसान नेताओं द्वारा उसे फंसाया जा रहा है. दीप सिद्धू का कहना है कि वो वक्त आने पर पुलिस एजेंसियों के सामने पेश होगा. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा मामले में पहले ही दीप सिद्धू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement