Advertisement

'हाईवे पर स्पीड ही सबकुछ नहीं, फाइनल मैच की तरह...' टीम इंडिया की जीत पर दिल्ली पुलिस की पोस्ट वायरल

दिल्ली पुलिस ने भारतीय टीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए टीम बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई.' साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों को चैंपियनशिप से जिंदगी के कई सबक सीखने की सलाह दी है.

दिल्ली पुलिस का पोस्ट. दिल्ली पुलिस का पोस्ट.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है और लोग सड़कों पर तिरंगा लेकर दौड़ रहे हैं.

हर कोई सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दे रहा है. इसी बीच दिल्ली पुलिस ने क्रिएटिव अंदाज में टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की है. दिल्ली पुलिस ने लोगों को चैंपियनशिप से जिंदगी के कई सबक सीखने की सलाह दी है.

Advertisement

चैंपियंस को बधाई: दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने भारतीय टीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा, 'चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई.

दिल्ली पुलिस ने लोगों को चैंपियनशिप से जिंदगी के कई सबक सीखने की सलाह दी है. पुलिस ने आगे कहा, 'चैंपियनशिप से सीखे गए जीवन के सबक... ऐसे सिखाएं हैं जैसे हाईवे पर फाइनल मैच की तरह, स्पीड ही सब कुछ नहीं है! टीम एफर्ट को डिफेंसिव ड्राइविंग से समझाया है और कोऑर्डिनेशन को लेन डिसिप्लिन यानी की लेन ड्राइविंग बताया है. साथ ही दो खिलाड़ियों के बीच कम्यूनिकेशन को हाईवे पर लगाए ट्रैफिक साइन से समझाया है. और स्पिन के मैजिक को सड़कों पर लगे सावधानी के संदेश वाले बोर्ड से समझाया है.'

आपको बता दें कि भारतीय टीम की शानदार जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी. राष्ट्रपति और पीएम के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी, समेत तमाम राजनीतिक दिग्गजों ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement