Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण से नहीं राहत, नोएडा-गाजियाबाद में भी हाल-बेहाल, जानें आपके इलाके का AQI

देश की राजधानी नई दिल्ली में ज्यादातर इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में भी हवा जहरीली है. आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों का AQI.

Delhi-NCR Pollution (PTI) Delhi-NCR Pollution (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

देश की राजधानी नई दिल्ली में लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. प्रदूषण से हालात ये हैं कि लोगों को स्मॉग की मोटी परत दिखाई दे रही है. ऊंची-ऊंची इमारतें धुंध में गायब हैं तो वहीं, सूरज की रोशनी भी धीमी पड़ गई. हालांकि, आज यानी 04 नवंबर को दिल्ली में, कल के मुकाबले, वायु गुणवत्ता सूचकांक में हल्की कमी दर्ज की गई है, लेकिन अभी भी ये गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. 

Advertisement

आज यानी शनिवार को दिल्ली में सुबह 07 बजे के करीब AQI 416 दर्ज किया गया. वहीं, कल की बात करें तो नई दिल्ली में AQI 460 था. हालांकि, कल और आज दोनों ही दिन दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

नई दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का हाल
नई दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सुबह आठ बजे के करीब AQI 448 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, अलीपुर में AQI 358 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. अशोक विहार में AQI 338 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. बवाना में AQI 434 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. 

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

दिल्ली के इलाके AQI
बुराड़ी 404 (गंभीर)
डीटीयू 373 (बहुत खराब)
द्वारका सेक्टर-8 427 (गंभीर)
आईजीआई एयरपोर्ट 415 (गंभीर)
आईटीओ 380 (बहुत खराब)
जहांगीरपुरी 421 (गंभीर)
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 398 (बहुत खराब)
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 398 (बहुत खराब)

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

नोएडा गाजियाबाद का हाल
नोएडा में भी प्रदूषण से बुरा हाल है. यहां सेक्टर 62 इलाके में AQI 426 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 328 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. 

गाजियाबाद के इलाके AQI
लोनी 467 (गंभीर)
संजय नगर 333 (बहुत खराब)
वसुंधरा 383 (बहुत खराब)

 

नोएडा के इलाके AQI
सेक्टर 125 384 (बहुत खराब)
सेक्टर 1 368 (बहुत खराब)
सेक्टर 116 426 (गंभीर)

दिल्ली को प्रदूषण से राहत कब? 
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदूषण से राहत पाने के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है. आईएमडी के मुताबिक, कम से कम 7 दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है. प्रदूषण को कम करने के लिए मौसम की कोई अनुकूल स्थिति नहीं बन रही है. 7 नवंबर तक दिल्ली में इसी तरह का मौसम बना रहेगा, रात और सुबह के समय हवा धीमी रहेगी और दिन के समय 5-6 किमी प्रति घंटे की धीमी हवा चलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement