Advertisement

Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली की हवा खराब, और बदतर होंगे हालात, जानें अपने शहर का AQI

pollution: पिछले एक हफ्ते से दिल्ली का एक्यूआई खराब और बेहद खराब स्तर के बीच में बना हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवाली की सुबह दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर यानी 341 पहुंच गया. शाम तक इसके और बढ़ने के अनुमान है.

air quality in the national capital. air quality in the national capital.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST
  • दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर
  • दिल्ली का दिवाली से पहले ही बुरा हाल

Delhi pollution: अक्सर यह देखा गया है कि दिवाली के अगले दिन दिल्ली का प्रदूषण लेवल बहुत ज्यादा होता है. दिवाली के बाद अक्सर दिल्ली की आबोहवा इतनी खराब हो जाती है कि सांस लेना दूभर हो जाता है. लेकिन इस बार दिवाली से पहले ही बुरा हाल है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बुधवार शाम सात बजे जारी आंकड़ों के अनुसार दिवाली से पहले ही राजधानी की हवा जहरीली हो गई है. 

Advertisement

पिछले एक हफ्ते से दिल्ली का एक्यूआई खराब और बेहद खराब स्तर के बीच में बना हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक  दिवाली की सुबह दिल्ली का एक्यूआई गंभीर स्तर पर यानी 459 पहुंच गया. शाम तक इसके और बढ़ने के अनुमान है. पराली, आतिशबाजी और हवा की गति कम होने के चलते यह 500 तक जा सकता है. 

देश के 10 सर्वाधिक प्रदूषित शहर 
शहर AQI 
दिल्ली  459
लखनऊ 374
फरीदाबाद 443
गुरुग्राम 485
बुलंदशहर 378
नोएडा 472
बागपत 342
हापुड़ 404
मेरठ 328
गाजियाबाद 446

पिछले साल की तरह इस साल भी केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर बैन लगाया है. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली में पटाखे जलाए जा रहे हैं और अब इसका असर भी देखने को मिल रहा है.  दिल्ली के आलवा गुरुग्राम, फरीदाबाद में 400 और चरखी दादरी और बहादुरगढ़ में एक्यूआई 300 के पार चला गया है. 
 

Advertisement
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर 
AQI स्तर
0-50 अच्छा
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 गंभीर

यहां क्लिक कर देखें अपने शहर का हाल. 

ये भी पढ़ें - 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement