Advertisement

'आग कैसे बुझाएं, बाल्टी कैसे उठाएं... सब हम बताएं?' प्रदूषण पर केंद्र-राज्य सरकारों को SC की फटकार

पलूशन (Delhi Pollution) पर केंद्र और राज्य सरकारों को सुप्रीम कोर्ट की फटकार लगी है. इसमें नौकरशाहों को भी घेरा गया. पराली और पटाखों पर भी कोर्ट ने बात की.

दिल्ली-एनसीआर के पलूशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी दिल्ली-एनसीआर के पलूशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी
संजय शर्मा/अनीषा माथुर/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • दिल्ली-एनसीआर के पलूशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी
  • सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों को फटकारा है

सुप्रीम कोर्ट में आज बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण (Delhi Pollution) के मसले पर सुनवाई हुई. यहां सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों के रुख पर नाराजगी जताई. कोर्ट ने कहा कि सिर्फ बैठकों पर बैठकें हो रही हैं. कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि नौकरशाह फैसला लेने से बच रहे हैं. वो सिर्फ कोर्ट के आदेश का इंतजार करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नौकरशाह चाहते हैं कि कोर्ट उन्हें बताए कि आग कैसे बुझाएं. कैसे बाल्टी उठाएं. बता दें कि इस मामले पर अब अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी.

Advertisement

प्रदूषण रोकने के लिए उठाए गए तमाम सरकारों के हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को तालमेल की कमी को लेकर कड़ी फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आपात संकट को सुलझाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच तालमेल की कमी नजर आ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि नौकरशाही सुस्त है और सिर्फ हमारे फैसले पर दस्तखत करने का इंतजार कर रही है.

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा है कि हम मौसम के सुधरने और धुएं के छंटने का इंतजार नहीं कर सकते.

पिछले तीस सालों से एक जज के रूप में मैंने देखा है कि नौकरशाही ने आलस घर गया है. वो कोई फैसला नहीं लेना चाहती. वो सिर्फ ये चाहती है कि हर फैसला और सुझाव कोर्ट से आए. वो चाहते हैं कि हम उन्हें बताएं कि आग कैसे बुझाएं. कैसे बाल्टी उठाएं.

Advertisement
सख्त लहजे में बोले मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना

बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कमीशन फॉर एयर क्वालिटी की बैठक हुई थी. कोर्ट ने पूछा कि इस बैठक में कोई ठोस फैसला क्यों नहीं लिया जा सका. क्यों दो घंटे बर्बाद किए गए?

मुख्य न्यायाधीश ने मोबाइल निकालकर पढ़ी एक रिपोर्ट

सुनवाई सबसे ज्यादा बहस पराली को लेकर हुई. दिल्ली सरकार लगाकार पराली को प्रदूषण की अहम वजह बता रही है लेकिन सुनवाई के मुख्य न्यायाधीश ने मोबाइल निकालकर एक रिपोर्ट पढ़ी. उन्होंने कहा IIT द्वारा एक शोध पत्र कहता है कि केवल कुछ प्रतिशत ही पराली जलाना प्रदूषण में योगदान देता है.

कोर्ट ने कहा कि सरकार अगर पराली जलाने को लेकर किसानों से बात करना चाहती है तो बेशक करे, लेकिन किसानों को दंडित ना करे. पांच सितारा होटलों में बैठकर किसानों पर टिप्पणी करना बहुत आसान है. लेकिन कोई यह नहीं समझना चाहता कि किसानों को पराली क्यों जलानी पड़ती है.

कोर्ट में आया हाई-फाई कारों का जिक्र

सुनवाई के दौरान दिवाली पर आतिशबाजी का मुद्दा भी उठा. सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि पिछले दस दिनों से पटाखे क्यों जलाए जा रहे हैं? एक याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि शादियों का सीजन शुरू हो गया है दिल्ली में पटाखे पर पूर्ण बैन लगाने की जरूरत है, नहीं तो दिल्ली का दम घुट जाएगा. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कुछ जरूरी कदम उठाने पड़ेंगे.

Advertisement

सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने प्रदूषण में वाहनों के योगदान पर सवाल किया. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा आप सभी कह रहे हैं कि परिवहन मुख्य कारण है. हम दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली सभी हाई-फाई कारों के बारे में जानते हैं. इसे रोकने के लिए उन्हें कौन प्रोत्साहित करेगा?

(आजतक ब्यूरो)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement