
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 यात्रियों की दुखद मौत हो गई थी. इस मामले में रेलवे प्रशासन ने पांच अधिकारियों को 4 मार्च को पदों से हटा दिया था. इनमें से दो अधिकारियों, महेश यादव और आनंद मोहन को उत्तरी रेलवे मुख्यालय में नई पोस्टिंग दी गई है.
महेश यादव नाम के स्टेशन निदेशक के पद से हटाकर उत्तरी रेलवे मुख्यालय में फ्रेट ऑपरेशन इन्फॉर्मेशन सिस्टम (FOIS) के लिए डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: '33 पीड़ित परिवारों को 2.01 करोड़ रुपये का दिया मुआवजा', NDLS पर भगदड़ से जुड़े सवाल पर रेल मंत्री का जवाब
दूसरे अधिकारी आनंद मोहन, जिन्हें सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर के पद से हटाया गया था, उन्हें डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर ऑफ कोचिंग के रूप में नई नियुक्ति दी गई है.
एक को भेजा गया कोटा, दो को नहीं मिली नियुक्ति
अन्य दो अधिकारी, मंडलीय रेलवे प्रबंधक सुखविंदर सिंह और सहायक मंडलीय रेलवे प्रबंधक विक्रम सिंह राणा को अभी नए पद नहीं मिले हैं. पांचवें अधिकारी महेश चंद सैनी, जिन्हें रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त के पद से हटाया गया था, उन्हें कोटा भेजा गया.
रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले की चल रही उच्च स्तरीय जांच
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच चल रही है. वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि "जिन अधिकारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ, उन्हें केवल ट्रांसफर के माध्यम से नहीं छोड़ा जाएगा. जांच रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."
यह भी पढ़ें: Hathras Stampede Judicial Report: भगदड़ की जांच रिपोर्ट पर सियासत गरम, विपक्ष ने उठाए आयोग की निष्पक्षता पर सवाल
दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए थे 18 लोग
इस भगदड़ के दौरान यात्रियों की भीड़ प्रयागराज में महाकुंभ मेला के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर इकट्ठा हो गई थी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे. रेलवे प्रशासन इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहा है.