Advertisement

दिल्ली के मशहूर रेस्तरां में लगी भीषण आग, राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने घटना

यह रेस्तरां राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने है. यह रेस्तरां पहली मंजिल पर है. आग दोपहर 2 बजकर 14 मिनट पर लगी.

राजौरी गार्डन के जंगल जंबूरी रेस्तरां में आग राजौरी गार्डन के जंगल जंबूरी रेस्तरां में आग
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

दिल्ली के राजौरी गार्डन के जंगल जंबूरी रेस्तरां (Jungle Jamboree) में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयावह है कि दमकल विभाग के दस वाहन मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने का काम कर रहे हैं.

यह रेस्तरां राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने है. यह रेस्तरां इमारत की पहली मंजिल पर है. आग दोपहर 2 बजकर 14 मिनट पर लगी.

Advertisement

बता दें कि यह आग इतनी जबरदस्त थी कि पूरा रेस्तरां जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह से उठे धुएं के गुब्बार से पूरा क्षेत्र काला हो गया. इससे आसपास के दुकानदारों में भी डर देखने को मिला. 

दिल्ली फायर सर्विसेज के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि हमें राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास दोपहर 2 बजकर एक मिनट पर आग लगने की खबर मिली थी. इसके बाद आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौके पर भेजी गई. 

उन्होंने कहा कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, आग लगने की वजह से किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement