Advertisement

दिल्ली के एक मॉल में सीवेज लाइन की सफाई के दौरान दो लोग डूबे, एक की मौत 

दिल्ली के एक मॉल की सीवेज लाइन की सफाई के दौरान दो लोग डूब गए, उनमें से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच कर रही है.

मॉल की सीवेज लाइन की सफाई में उतरे एक युवक की मौत मॉल की सीवेज लाइन की सफाई में उतरे एक युवक की मौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

दिल्ली के एक मॉल में सीवेज लाइन की सफाई के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. रोहिणी के मॉल में 12 मई को हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. 

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि रोहिणी सेक्टर-10 स्थित एक मॉल में सीवेज लाइन की सफाई के दौरान दो लोग डूब गए, जिनमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.  

Advertisement

लखनऊ: सीवर की सफाई के लिए चैंबर में उतरे बाप-बेटे की मौत, बिना ऑक्सीजन के गए थे अंदर

बीती 12 मई की दोपहर की घटना

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान हरे कृष्ण प्रसाद के रूप में हुई है और घायल की पहचान सागर (20) के रूप में हुई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एफआईआर में बताया गया है कि 12 मई को दोपहर 2.30 बजे यह घटना हुई. इस घटना की पीसीआर कॉल मिली. एफआईआर में लिखा है, "यह पाया गया कि सीवेज लाइन की सफाई कर रहे दो व्यक्ति दुर्घटनावश डूब गए." 

पुणे: सीवेज ट्रीटमेंट चैंबर में गिरे दो मजदूर, दम घुटने की वजह से दोनों की मौत

एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

एफआईआर के मुताबिक, दोनों घायलों को बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां हरे कृष्ण प्रसाद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सागर घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर की रिपोर्ट में कहा गया कि डूबने के कारण सागर की हालत गंभीर है और वह बयान देने की हालत में नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement