Advertisement

रिश्तों का खून: बेटी ने मां की, तो पत्नी ने पति की ली जान... साक्षी केस के बीच 24 घंटे में 5 दिल दहला देने वाली वारदातें

दिल्ली में साहिल ने नाबालिग साक्षी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस वीभत्स घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. लेकिन साक्षी ही नहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में रिश्तों को शर्मसार करने वाली 5 घटनाएं हुईं. जहां महाराष्ट्र में एक बहन ने ही अपनी बहन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी, तो जूनागढ़ में बेटी ने मां पर लोहे की रॉड से 17 से ज्यादा बार कर उसकी जान ले ली. कानपुर और प बंगाल के बर्धमान में पति द्वारा पत्नी की हत्या के मामले सामने आए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

दिल्ली में साक्षी मर्डर केस ने सबको झकझोर कर रख दिया. 20 साल के आरोपी साहिल ने बेरहमी से अपनी नाबालिग दोस्त साक्षी को मौत के घाट उतार दिया. उसने पहले साक्षी पर 20 से ज्यादा बार चाकू से वार किया. इसके बाद कई बार पत्थर से भी कुचला. पुलिस ने साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन सिर्फ साक्षी ही नहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 5 ऐसी वीभत्स घटनाएं हुईं, जो रिश्तों को शर्मसार करने वाली हैं. जहां महाराष्ट्र में एक बहन ने ही अपनी बहन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी, तो जूनागढ़ में बेटी ने मां पर लोहे की रॉड से 17 से ज्यादा बार कर उसकी जान ले ली. कानपुर और प बंगाल के बर्धमान में पति द्वारा पत्नी की हत्या के मामले सामने आए हैं.

Advertisement

अकोला: एक बहन ने दूसरी बहन को मौत के घाट उतारा

महाराष्ट्र के अकोला से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बहन ने अपनी बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. बर्बरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने चाकू से गले और छाती अनगिनत वार किए थे. दिल को झकझोर देने वाली ये घटना जिले के बोरगांव मंजू पुलिस थाना क्षेत्र के खड़का गांव की है.यहां शादीशुदा युवती अपने मायके पहुंची थी. यहां उसका छोटी बहन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके चलते छोटी बहन ने सब्जी काटने वाली छुरी (चाकू) से उसके गले और छाती पर एक के बाद एक कई वार किए और उसकी मौत हो गई.  

गुजरात:बेटी ने मां को मार डाला

गुजरात के जूनागढ़ से एक महिला की हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटी ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि बेटी ने मां के सिर पर लोहे की रॉड से 17 से ज्यादा बार वार किए. तड़प-तड़कर मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

यह घटना जूनागढ़ के इवनगर गांव में हुई. जांच में पुलिस को यह पता चला कि बेटी ने मां को रात में नींद की दवा देकर सुला दिया था. इस बाद प्रेमी को मिलने बुलाया, लेकिन अचानक मां की नींद खुल गई और उसने बेटी को प्रेमी के साथ देख लिया. आरोपी लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने मां की इसलिए हत्या की क्योंकि उसे डर था कि सुबह मां हर किसी को यह बात बता देगी. इससे उसे घर पर बहुत डांट पड़ेगी. इसलिए उसने मां की रॉड से मारकर हत्या कर दी.  

कानपुर: पति ने पत्नी की हत्या की

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक शख्स ने बेवफाई के आरोप में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद पति ने थाने में जाकर सरेंडर भी कर दिया. पति ने जब घटना की जानकारी पुलिस को दी तो थाने में मौजूद पुलिस वाले सन्न रह गए. 

मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कंडवर गांव का है. जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाले मुलायम संखवार की पत्नी खुशबू कुछ दिनों पहले पड़ोस में रहने वाले अपने प्रेमी विवेक के साथ भाग गई थी. इसके बाद दोनों में समझौता हो गया था. वो लोग फिर साथ रहने लगे थे. पत्नी के प्रेमी के साथ भाग जाने की बात को लेकर पति काफी परेशान था. दोनों के बीच इसी को लेकर लगातार विवाद हो रहा था. आखिर में मुलायम ने अपनी पत्नी खुशबू का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद थाने जाकर उसने आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस को हत्या की जानकारी दी.

Advertisement

 

कुरनूल में पत्नी ने बीमार पति की हत्या की, शव भी जलाया

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक पत्नी ने अपने बीमार पति की हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने घर पर ही पति के शव को भी जला दिया. ललिता का पति कृष्णैया कई सालों से बीमार था. ऐसे में उसने परेशान होकर पति की हत्या कर दी और और घर में गत्तों और कागजों की मदद से शव को जला दिया. 

हालांकि, ललिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति की बीमारी के कारण मौत हो गई और पड़ोस में किसी ने मदद नहीं की, ऐसे में उसने पति के शव को घर में जला दिया. जब तक पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी तब तक शव 80 फीसदी जल चुका था. मृतक के दो बेटे थे. इनमें से एक सरकारी डॉक्टर है और दूसरा लंदन में रहता है. घर में सिर्फ ललिता और कृष्णैया ही रहते थे. आशंका जताई जा रही है कि ललिता ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 

प बंगाल : बेटे से अवैध संबंध होने के शक में पत्नी की हत्या

प बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति को शक था कि उसकी पत्नी का उसके ही बेटे के साथ अवैध संबंध हैं. 

Advertisement

मामला कालना के तालपुकुर इलाके का है. यहां सोमवार को मदन बाग ने अपनी पत्नी ठाकुरानी बाग की हत्या कर दी. उनके दो बेटियां और एक बेटा था. ठाकुरानी के भाई ने बताया कि मदन बाग को शक था कि ठाकुरानी का उनके 16 साल के बेटे के साथ अवैध संबंध है. इसलिए वह मालदा में एक होटल में जाकर काम करने लगा था. लेकिन जब ठाकुरानी ने अपने बेटे से मिलने की इच्छा जताई तो उसका मदन के साथ झगड़ा हुआ. इसके बाद मदन ने धारदार हथियार से ठाकुरानी की हत्या कर दी. 

दिल्ली में साक्षी की हुई हत्या

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 20 साल के साहिल ने रविवार को साक्षी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे. इसके बाद उसने कई बार पत्थर से भी साक्षी को कुचला था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे साहिल ने हैवान बनकर साक्षी की जान ली. साक्षी की हत्या करने के बाद वह फरार हो गया.

साहिल हत्याकांड को अंजाम देकर भाग निकला. इसके बाद उसने फोन ऑफ किया और रिठाला पहुंचा. वहां उसने हत्या में इस्तेमाल किए हथियार फेंक दिया. इसके बाद वह बस पकड़कर बुलंदशहर भाग गया था. साहिल ने एक पेशेवर अपराधी की तरह पुलिस को गुमराह करने के लिए बुलंदशहर जाने के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए दो बसें बदली थीं. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement