Advertisement

Delhi Seat Wise Election Results 2025: एक क्लिक में मिलेगा दिल्ली विधानसभा की हर सीट का पूरा अपडेट, यहां जानें सभी 70 सीटों का हाल

आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ होते नजर आ रहे हैं और इसमें भारतीय जनता पार्टी मार रही है. आइये एक क्लिक में दिल्ली विधानसभा चुनाव की हर सीट का परिणाम देखें.

Delhi Seat Wise Election Results 2025 Delhi Seat Wise Election Results 2025
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ हो गए हैं. 70 में से 48 सीट बीजेपी को मिली हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 22 सीट मिली हैं. वहीं कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो गई है. 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. आइये एक क्लिक में दिल्ली विधानसभा चुनाव की हर सीट का अपडेट देखें.

Advertisement

चुनाव आयोग की साइट पर देखें दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम

Delhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें

Delhi Election 2025 Results और पुराने नतीजों का कंपेरिजन यहां देखें

नीचे क्लिक करके देखें सीटवार लाइव अपडेट...

नरेला
बुराड़ी
तिमारपुर
आदर्श नगर
बादली
रिठाला
बवाना (एससी)
मुंडका
किरारी
सुल्तानपुर माजरा (एससी)
नांगलोई जाट
मंगोलपुरी (एससी)
रोहिणी
शालीमार बाग
शकूरबस्ती
त्रिनगर
वजीरपुर
मॉडल टाउन
सदर बाजार
चांदनी चौक
मटिया महल
बल्लीमारान
करोल बाग (एससी)
पटेल नगर (एससी)
मोती नगर
मादीपुर (एससी)
राजौरी गार्डन
हरि नगर
तिलक नगर
जनकपुरी
विकासपुरी
उत्तम नगर
द्वारका
मटियाला
नजफगढ़
बिजवासन
पालम
दिल्ली कैंट
राजिंदर नगर
नई दिल्ली
जंगपुरा
कस्तूरबा नगर
मालवीय नगर
आर के पुरम
महरौली
छतरपुर
देवली (एससी)
अम्बेडकर नगर (एससी)
संगम विहार
ग्रेटर कैलाश
कालकाजी
तुगलकाबाद
बदरपुर
ओखला
त्रिलोकपुरी(एससी)
कोंडली (एससी)
पटपड़गंज
लक्ष्मीनगर
विश्वास नगर
कृष्णानगर
गांधीनगर
शाहदरा
सीमापुरी (एससी)
रोहतास नगर
सीलमपुर
घोंडा
बाबरपुर
गोकलपुर (एससी)
मुस्तफाबाद
करावल नगर

दिल्ली चुनाव की 70 सीटों पर वोटों की गिनती के साथ-साथ चुनाव के नतीजे और विभिन्न पार्टी के नेताओं के साथ लाइव चर्चा आजतक पर देख सकते हैं. हर सीट का अपडेट और चुनाव नतीजों से जुड़ी खबरें आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. आजतक वेबसाइट पर देश-दुनिया समेत तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.  वहीं, आजतक के यूट्यूब चैनल पर चुनाव का विश्लेषण भी लाइव देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement