Advertisement

27 मई को झगड़ा, 28 को साहिल ने लिया बदला... साक्षी मर्डर केस में 640 पेज की चार्जशीट दाखिल

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 28 मई को साहिल ने 16 साल की नाबालिग साक्षी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसने साक्षी को न सिर्फ चाकू से गोदा बल्कि पत्थर से बार-बार कुचला था. इस वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया था. बाद में उसे बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था.

आरोपी साहिल ने साक्षी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी आरोपी साहिल ने साक्षी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 28 मई को हुए साक्षी हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. रोहिणी कोर्ट में लगभग 640 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है. चार्जशीट में कहा गया है कि साक्षी और साहिल दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे. 

पुलिस ने चार्जशीट में कहा कि 27 मई को आरोपी साहिल और साक्षी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद साहिल ने बदला लेने की ठान ली थी. इसके बाद 28 मई को जब साक्षी कम्युनिटी शौचालय की तरफ जा रही थी तभी आरोपी साहिल ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिए. उसने साक्षी पर पत्थरों से भी हमला किया. 

Advertisement

पुलिस ने जांच में वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू, वारदात के वक्त आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े और जूते बरामद कर लिए थे. इसके अलावा सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज, वॉयस सैंपल, बायोलॉजिकल सबूत इकट्ठा किए गए थे.

चार्जशीट के मुताबिक, कुल मिलाकर 14 बायोलॉजिकल एग्जिबिट, एक केमिकल एग्जिबिट, 4 फिजिक्स एग्जिबिटऔर एक साइबर एग्जिबिट एफएसएल रोहिणी को भेजे गए थे, जिनका परिणाम समय पर जांच एजेंसी को सौंप दिया गया था, जिसकी वजह से केस की तफ्तीश में काफी मदद मिली. 

बता दें कि चार्जशीट में आर्म्स एक्ट, आईपीसी की धारा 354-ए, 509 और एससी-एसटी एक्ट भी जोड़े गए थे.

क्या था मामला?

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 28 मई को साहिल ने 16 साल की नाबालिग साक्षी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसने साक्षी को न सिर्फ चाकू से गोदा बल्कि पत्थर से बार-बार कुचला और फिर लातें भी मारीं थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया था और बुलंदशहर में अपनी बुआ के यहां छिप गया था. साहिल ने पुलिस से बचने के लिए अपना फोन भी स्विच ऑफ कर दिया था. हालांकि साहिल के कॉल रिकॉर्ड के आधार पर दिल्ली पुलिस ने उसे बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

कैसे गिरफ्तार हुआ साहिल?

साहिल हत्याकांड को अंजाम देकर भागने के बाद बुलंदशहर से गिरफ्तार हुआ. इसके बाद उसने फोन ऑफ किया और रिठाला पहुंचा. वहां उसने हत्या में इस्तेमाल किया हथियार फेंक दिया. इसके बाद वह बस पकड़कर बुलंदशहर भाग गया था. साहिल ने एक पेशेवर अपराधी की तरह पुलिस को गुमराह करने के लिए बुलंदशहर जाने के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए दो बसें बदली थीं.

एक फोन कॉल और खुल गई साहिल की पोल 

उधर, साक्षी की मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना पाकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस मृतका के परिवार के पास पहुंची. जहां उन्होंने हत्यारे की पहचान साहिल के तौर पर बताई. इसके बाद पुलिस साहिल के घर पहुंची, वह घर पर मौजूद नहीं था. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस का सहारा लिया. तभी साहिल की बुआ ने फोन कर साहिल के पहुंचने की खबर उसके पिता को दी. इस फोन कॉल से पुलिस उसकी लोकेशन पता करने में सफल रही. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम साहिल के पिता के साथ बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के अटेरना गांव पहुंची. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement