Advertisement

पूर्व प्रेमी की री-एंट्री, साहिल की हैवानियत, चोट के 34 निशान... साक्षी मर्डर में 10 बड़े अपडेट्स

16 साल की साक्षी ई-36 जेजे कॉलोनी में रहने वाले जनकराज की बेटी थी. साहिल और साक्षी रिलेशनशिप में थे. मगर, दोनों के बीच कुछ दिन से बातचीत बंद थी. शनिवार को दोनों का झगड़ा हो गया था. इसके बाद साहिल ने चाकू से गोदकर साक्षी की हत्या कर दी थी.

आरोपी साहिल बुलंदशहर से गिरफ्तार आरोपी साहिल बुलंदशहर से गिरफ्तार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

दिल्ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां साहिल नाम के युवक ने 16 साल की नाबालिग गर्लफ्रेंड साक्षी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. साक्षी की मौत के मामले में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि साक्षी की पिछले दिनों से अपने पूर्व बॉयफ्रेंड प्रवीण के साथ फिर से नजदीकी बढ़ रही थी. इसी को लेकर साक्षी और साहिल के बीच लड़ाई हुई थी. इसी के बाद साहिल ने गुस्से में आकर साक्षी की हत्या कर दी. साहिल को पुलिस ने बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं मामले में अब तक के 10 बड़े अपडेट्स...
 
1- क्या है मामला? :
मामला दिल्ली के शाहबाद डेरी का है. यहां 20 साल के साहिल ने 16 साल की साक्षी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. इसके बाद उसे पत्थर से कुचला. इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे साहिल हैवान बनकर साक्षी पर चाकुओं से हमला कर रहा है. इसके बाद उसने साक्षी पर पत्थर से भी वार किया. 

Advertisement

2- क्यों की हत्या?: दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि साहिल को शक था कि साक्षी का उसके पूर्व प्रेमी के साथ संबंध है. इतना ही नहीं साहिल ने कुछ दिन पहले साक्षी को धमकी दी थी कि वह उसे जान से मार देगा. साहिल को शक था कि साक्षी अपने पूर्व बॉयफ्रेंड प्रवीण से बात कर रही है और उसके साथ संबंध बनाने लगी है. ऐसे में साहिल ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. 

3- जून 2021 से रिलेशन में थे दोनों: साहिल और साक्षी जून 2021 से रिलेशन में थे. लेकिन उसने कुछ दिन से साहिल से बात करना बंद कर दिया था. इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था. साक्षी साहिल से ब्रेकअप करना चाहती थी, जबकि साहिल लगातार उससे मिलने की कोशिश कर रहा था. शनिवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद साहिल ने साक्षी की हत्या करने का फैसला किया. साक्षी के हाथ में प्रवीण नाम का एक टैटू भी मिला है. माना जा रहा है कि साहिल और साक्षी के बीच झगड़े की एक वजह यही भी हो सकता है. 

Advertisement

4- कैसे की हत्या?: साक्षी जब अपनी सहेली नीतू के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने के लिए निकली तो साहिल ने उसे गली में रोका. यहां दोनों के बीच फिर कुछ कहासुनी हुई. फिर हत्या के इरादे से आया साहिल चाकू लेकर साक्षी पर टूट पड़ा. उसने ताबड़तोड़ वार करके मौत के घाट उतार दिया. साहिल ने साक्षी पर पत्थर से भी वार किया. 

5- कौन है साहिल?: साहिल शाहबाद डेरी में ही अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता है. उसके परिवार में 3 बहनें, मां और पिता हैं. साहिल मैकेनिक है और एसी और रेफ्रिजरेटर बनाता है. साहिल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी सामने आई है. इसमें उसका शराब प्रेम भी बखूबी देखा जा सकता है. वो रील बनाने की भी शौकीन है. इसमें हुक्का पीते हुए उसकी कई रील हैं. एक रील में वो कहता है 'दुनिया शांति से जीने नहीं देती भाई, आंतक मचाना जरूरी है'. कलाई में कलावा के साथ ही कुछ तस्वीरों में उसे रुद्राक्ष की माला पहने भी देखा जा सकता है. गिरफ्तारी के बाद सामने आई उसकी तस्वीर में भी कलाई में कलावा बंधा नजर आ रहा है.

6- कैसे गिरफ्तार हुआ साहिल?: साहिल साक्षी की हत्या कर फरार हो गया था. सूचना पाकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस मृतका के परिवार के पास पहुंची. जहां उन्होंने हत्यारे की पहचान साहिल के तौर पर बताई. इसके बाद पुलिस साहिल के घर पहुंची, वह घर पर मौजूद नहीं था. साहिल हत्या के बाद फोन ऑफ कर फरार हो गया था. वह यहां से अपनी बुआ के घर बुलंदशहर पहुंचा. बुआ ने फोन कर साहिल के पहुंचने की खबर उसके पिता को दी. इसके बाद पुलिस उसकी लोकेशन पता करने में सफल रही. दिल्ली पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने बुलंदशहर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया. 

Advertisement

7- रिठाला में छिपाए हथियार: पूछताछ के दौरान साहिल ने बताया कि उसने हत्या के बाद इस्तेमाल हथियार को रिठाला में छिपाया था. यहां से वह बुलंदशहर चला गया. साहिल ने पुलिस को चकमा देने के इरादे से दो बसें बदली थी. उसने अपना फोन भी बंद कर लिया था. हालांकि, पुलिस ने उसका फोन बरामद कर लिया है. 

8- सहेली के घर पर रह रही थी साक्षी: साक्षी 15 दिन से अपनी दोस्त नीतू के घर पर रह रही थी. साक्षी घरवालों से नीतू के बेटे के बर्थडे में जाने की बात कहकर निकली थी. वो अक्सर नीतू के घर जाती थी और वहां रुकती थी. नीतू का पति जेल में है. नीतू ने बताया था कि साक्षी से 6-7 महीने पहले ही मिली. साक्षी 3-4 साल से साहिल को जानती थी. काफी समय से बात न करने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था. 

9- साक्षी की मौत पर क्या बोले परिजन?: हत्याकांड के बाद लड़की की मां का बयान सामने आया है. साहिल के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए उन्होंने बताया कि बेटी पिछले 10 दिन से अपनी सहेली के घर में रह रही थी. उसने इसी साल 10वीं की परीक्षा पास की थी.

Advertisement

हालांकि, उनका ये भी कहना है कि वो आरोपी को नहीं जानती. बेटी से साहिल के बारे में कई बार पूछने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया था. वहीं, साक्षी के पिता ने कहा कि बेटी वकील बनना चाहती थी. साहिल ने मेरी बेटी को बेरहमी से मार डाला. हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए.

10- पोस्टमार्टम में क्या खुलासा हुआ?: साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि साक्षी के शरीर पर चाकू से बार-बार हमला किया गया था. उसके शरीर और सिर पर चोट के 34 निशान पाए गए हैं. इनमें से 16 घाव चाकू के हैं. 

इतना ही नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि किसी भारी चीज़ से भी सर पर हमला किया गया था जिससे उसका सर फट गया. घटना के सीसीटीवी वीडियो में भी हत्या का आरोपी साहिल साक्षी को पत्थर जैसे भारी चीज से मारता हुआ नजर आ रहा है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement