Advertisement

दिल्ली: शास्त्री नगर में चार मंजिला बिल्डिंग की कार पार्किंग में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत

दिल्ली के शाहदरा के शास्त्री नगर इलाके में एक चार मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. इसमें बच्चों और महिलाओं सहित कुल नौ लोगों के झुलसने की जानकारी मिली है, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

दिल्ली के शास्त्री नगर में आग लगने के बाद झुलसी कार दिल्ली के शास्त्री नगर में आग लगने के बाद झुलसी कार
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के शास्त्री नगर में गुरुवार सुबह करीब 5:22 बजे गीता कॉलोनी इलाके (गली नंबर 13) में एक घर के अंदर भीषण आग लग गई. बता दें कि जहां पर आग लगने की घटना सामने आई है, वह एक आवासीय घर है, जिसमें 4 मंजिलें हैं और ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग है. आग पार्किंग से शुरू हुई और पूरी बिल्डिंग धुआं-धुआं हो गई और अब तक कुल चार लोगों के मौत की खबर है.

Advertisement

इस घटना में घायल हुए कुल 3 पुरुषों, 4 महिलाओं और 2 बच्चों को हेडगेवार हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जान गंवाने वाले लोगों में मनोज (30), सुमन (28), राकेश और बालक का नाम शामिल है. 

आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान हर मंजिल की तलाशी भी ली गई. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार

शाहदरा के घर में आग

दिल्ली के एक और इलाके में आग लगने का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शाहदरा इलाके में एक घर में भीषण आग लग गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस पहुंची. आग बुझाने की कोशिश की गई. 

Advertisement

एक स्थानीय निवासी शंकर लाल कहते हैं कि अंडरग्राउंड पार्किंग में सर्किट रूम में कारों में आग लग गई. वहां कुछ बच्चे और युवा थे. उनके मरने की आशंका है. पूरी जानकारी अस्पताल से ही मिल सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement