Advertisement

शराब, साउथ ग्रुप और सौ करोड़... दिल्ली लिकर स्कैम केस में सीएम केजरीवाल का नाम आने की पूरी कहानी

इंडिया टुडे को ईडी के वो दस्तावेज मिले हैं जिनमें केजरीवाल के खिलाफ गंभीर आरोप हैं. इनमें से कई आरोप जांच के दौरान दर्ज किए गए बयानों पर आधारित हैं. इन आरोपों में यह दावा भी शामिल है कि केजरीवाल दिल्ली में कथित तौर पर हुए एक्साइज ड्यूटी पॉलिसी स्कैम में के. कविता से जुड़ी साजिश में शामिल थे.

सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) लगातार आरोपों से घिरती जा रही है. दावे किए जा रहे हैं कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जल्द ही केंद्रीय जांच एजेंसी गिरफ्तार कर सकती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ऐसी ही अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं, बीजेपी ने लिकर केस में केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के अपने आरोपों को तेज कर दिया है.

Advertisement

आप नेता आतिशी ने किया ये दावा
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता आतिशी ने चौंकाने वाले दावे करते हुए कहा, "हमारे पास जानकारी है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के माध्यम से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं." इसके विपरीत, भाजपा के संबित पात्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, "कानून के हाथ बहुत लंबे हैं, केजरीवाल कब तक उनसे बचेंगे."

ईडी) की एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के बाद केजरीवाल की संभावित गिरफ्तारी की अटकलों को और बढ़ावा मिला. इस विज्ञप्ति में उन्हें गिरफ्तार बीआरएस नेता के. कविता से जुड़ी एक कथित साजिश में शामिल होने की बात कही गई थी. इसके साथ ही, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति की गिरफ्तारी का संकेत भी दिया.

ED के पास हैं सीएम केजरीवाल से पूछताछ के लिए पर्याप्त सबूत
ईडी के सूत्रों के अनुसार, चल रही जांच के संबंध में सीएम केजरीवाल से पूछताछ के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. इंडिया टुडे से बात करते हुए एक शीर्ष सूत्र ने कहा, "हमारे पास इस मामले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने के लिए पर्याप्त सामग्री है. कुछ आरोपों का उल्लेख पहले ही दायर आरोप पत्र में किया जा चुका है."

Advertisement

इंडिया टुडे को ईडी के वो दस्तावेज मिले हैं जिनमें केजरीवाल के खिलाफ गंभीर आरोप हैं. इनमें से कई आरोप जांच के दौरान दर्ज किए गए बयानों पर आधारित हैं. इन आरोपों में यह दावा भी शामिल है कि केजरीवाल दिल्ली में कथित तौर पर हुए एक्साइज ड्यूटी पॉलिसी स्कैम में के. कविता से जुड़ी साजिश में शामिल थे.

क्या है के. कविता की भूमिका
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार, BRS नेता के. कविता एक्साइज ड्यूटी स्कैम मामले में प्रमुख साजिशकर्ता के तौर पर देखी जा रही हैं. जांच एजेंसी का आरोप है कि कविता ने साउथ ग्रुप के अन्य सदस्यों, सरथ रेड्डी, राघव मगुंटा और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के साथ मिलकर AAP के शीर्ष नेताओं के साथ मिलीभगत की और उन्हें 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी. रिश्वत देने का उद्देश्य कथित तौर पर दिल्ली एक्साइज ड्यूटी लिए पॉलिसी बनाने, उसे लागू करने और फिर इसके जरिए अनुचित लाभ हासिल करना था. 

"ईडी के दस्तावेज़ में लिखा है, 'के कविता ने सीएम, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल और तत्कालीन उप मुख्यमंत्री और तत्कालीन उत्पाद शुल्क मंत्री, मनीष सिसौदिया के साथ एक सौदा किया, जिसमें उन्होंने साउथ ग्रुप के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बिचौलियों के जरिए उन्हें रिश्वत दी. AAP के नेताओं को दी गई रिश्वत के बदले में उन्हें पॉलिसी मेकिंग तक का एक्सेस था.

Advertisement

बड़ा मुनाफा कमाने के लिए बड़ी साजिश
ईडी का तर्क है कि इस योजना को कुछ ऐसे डिजाइन किया गया था कि, थोक विक्रेताओं से रिश्वत के जरिए आम आदमी पार्टी को लगातार बड़ी रकम मिलती रहे. इसके अलावा साउथ ग्रुप का उद्देश्य कथित तौर पर भुगतान की गई रिश्वत की वसूली करना और बड़ी साजिश से मुनाफा कमाना था. 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे का शिकार हुए संसद सदस्य मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी ने 14 जुलाई, 2023 को एक बयान में अरविंद केजरीवाल के साथ मुठभेड़ के विवरण का खुलासा किया. रेड्डी ने बताया कि मार्च 2021 में संसदीय सत्र के दौरान उनकी मुलाकात हुई थी. दिल्ली के एक अखबार में शराब व्यापार के सरकारी से निजी संस्थाओं में निजीकरण के संबंध में खबर है.

दक्षिणी भारत में शराब व्यवसाय में अपने परिवार की लंबे समय से भागीदारी को देखते हुए, रेड्डी ने दिल्ली के शराब क्षेत्र में व्यावसायिक अवसर तलाशने में रुचि दिखाई. उन्होंने इस मामले पर चर्चा के लिए अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की मांग की और फिर 16 मार्च, 2021 को दोनों की मुलाकात फिक्स हुई. 

100 करोड़ के भुगतान की पेशकश
मुलाकात के दौरान रेड्डी ने केजरीवाल के दिल्ली में बिजनेस इनेशिएटिव लेने के लिए उठाए गए कदम को सौहार्दपूर्ण और स्वागत योग्य बताया. उन्होंने खुलासा किया कि केजरीवाल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के साथ पहले हुई बातचीत का जिक्र किया. रेड्डी के बयान के अनुसार, कविता ने कथित तौर पर लिकर बिजनेस की इंडस्ट्री के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) को 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने की पेशकश की थी. केजरीवाल ने सुझाव दिया कि रेड्डी इस मामले पर कविता या उनकी टीम के साथ आगे चर्चा करें.

Advertisement

इसके बाद, "के कविता ने उन्हें बताया कि उनके सीए बुची बाबू को-ऑर्डिनेट करने के लिए उनसे और उनके बेटे राघव मगुंटा से मिलने आएंगे. बुची बाबू अगले दिन उनसे मिलने गए और राघव मगुंटा ने उनसे कहा कि वह 30 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर सकते हैं और फिर फाइनली के. कविता के निर्देश पर अभिषेक बोइनपल्ली और बुची बाबू को 25 करोड़ रुपये का नकद भुगतान किया गया था.'' 

आम आदमी पार्टी के कम्यूनिकेशन इंचार्ज विजय नायर चल रही जांच में आरोपी हैं और उन्हें CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों ने गिरफ्तार किया था. साउथ ग्रुप के सदस्य सरथ रेड्डी ने अप्रैल 2023 में ईडी को दिए एक बयान में खुलासा किया कि मार्च 2021 में दिल्ली के शराब क्षेत्र में एक नए व्यापार अवसर के बारे में चर्चा चल रही थी. रेड्डी ने दावा किया कि एक आरोपी व्यक्ति अरुण पिल्लई ने उन्हें सूचित किया था.

सीएम केजरीवाल-सिसोदिया से हुई थी के. कविता की बातचीत!
इस अवसर पर उन्होंने आगामी नीतिगत बदलावों के संबंध में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के साथ के कविता की बातचीत का जिक्र किया. रेड्डी के बयान के अनुसार, विजय नायर ने इन चर्चाओं को सुविधाजनक बनाया और उन्होंने यह प्रपोजल रखा कि अपने अनुसार पॉलिसी बनाने के लिए के. कविता सीएम केजरीवाल और सिसोदिया को 100 करोड़ रुपये प्रदान करें. ईडी का कहना है कि कविता ने रेड्डी को आश्वासन दिया था कि केजरीवाल और सिसौदिया से संबंधित सभी मामले नायर द्वारा मैनेज किए जाएंगे. ईडी दस्तावेज़ में कहा गया है, " के कविता ने सरथ रेड्डी को लिकर केस में 100 करोड़ रुपये दिए जानकारी दी.

Advertisement

सितंबर 2023 में, के. कविता के एक इंप्लॉयी ने ईडी को बताया कि उसने अभिषेक बोइनपल्ली के निर्देश पर दिनेश अरोड़ा के कार्यालय से नकदी से भरे दो बड़े बैग उठाए और उन्हें विनोद चौहान को सौंप दिया. एक अन्य मौके पर, उन्होंने टोडापुर, नारायणा, नई दिल्ली के पास एक पते से नकदी भरे दो बैग लेकर उन्हें विनोद चौहान को दिया. कथित तौर पर, विनोद चौहान ने बाद में हवाला मार्ग के जरिए गोवा में AAP के चुनाव अभियान के लिए ये पैसे ट्रांसफर किए.

ईडी के आरोपपत्र में क्या-क्या?
ईडी द्वारा दायर आरोपपत्र के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब व्यवसायी और उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू के साथ वीडियो कॉल की. केजरीवाल ने कथित तौर पर महेंद्रू से आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर पर भरोसा करने का आग्रह किया, जिन्होंने कथित तौर पर साउथ कार्टेल से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी. ईडी का दावा है कि पिछले वर्ष 12 नवंबर और 15 नवंबर को पूछताछ के दौरान, महेंद्रू ने खुलासा किया कि एक बैठक विफल होने के बाद नायर ने फेसटाइम के माध्यम से केजरीवाल के साथ बातचीत की व्यवस्था की. ईडी का आरोप है कि इस कॉल के दौरान केजरीवाल ने महेंद्रू को नायर की विश्वसनीयता का आश्वासन दिया और उन्हें नायर के साथ सहयोग जारी रखने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त, AAP के संचार प्रभारी विजय नायर पर केजरीवाल, कविता और अन्य हितधारकों के बीच सौदेबाजी करने का आरोप है. साउथ ग्रुप के सदस्य सरथ रेड्डी ने उन चर्चाओं के विवरण का खुलासा किया जिसमें नायर ने कविता के अनुकूल नीति संशोधनों के बदले आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने का प्रस्ताव रखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement