
अप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मियां अपने पैर पसारने लगी हैं. देश की राजधानी दिल्ली में हर दिन तापमान बढ़ता जा रहा है. अगले हफ्ते अब गर्मी और सताने वाली है. अगले हफ्ते की शुरुआत में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है और फिर इसके बाद ये आंकड़ा भी पार हो जाएगा.
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, 6 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री तो सोमवार को 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री के पार दर्ज किया जाएगा. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, 07 से 10 अप्रैल के बीच तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के निचले स्तर से ऊपर जा सकता है. फिर 09 और 10 अप्रैल को बहुत हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.
अप्रैल के शुरुआत में ही 40 डिग्री के पार जाएगा पारा
दरअसल एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तरी पहाड़ियों से गुजर रहा है. इसके प्रभाव से 4 अप्रैल और परसों 5 अप्रैल को सतही हवाएँ तेज़ रहेंगी, जिससे इस सप्ताह तापमान 40°C के पार नहीं जाएगा. लेकिन 06 अप्रैल के बाद निचले स्तर की हवाएँ धीमी हो जाएंगी. साथ ही, 08 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के हिस्सों में पहुंचेगा.इससे तापमान तेजी से बढ़ेगा और 07 से 10 अप्रैल के बीच यह 40°C को पार कर सकता है. हालांकि, 09 और 10 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी संभावित है, लेकिन यह गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए काफी नहीं होगी.
आज देशभर के मौसम का हाल
अन्य राज्यों की बात करें तो आज (4 अप्रैल) गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली गिरने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं.
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और कोंकण-गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. रायलसीमा, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. झारखंड, ओडिशा, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश के आसार हैं.