Advertisement

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले हो जाएं सावधान! दिल्ली में लागू होने जा रहा AI सिस्टम

राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक नियमों पर सख्ती से निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम लॉन्च होने जा रहा है. दिल्ली के 500 स्थानों पर इसे लागू किया जाएगा. इससे रेड लाइट का उल्लंघन और स्पीड लिमिट के उल्लंघनों पर नजर रखी जाएगी, और रियल टाइम में इसका सर्विलांस होगा.

ट्रैफिक की निगरानी के लिए लागू होगा एआई सिस्टम ट्रैफिक की निगरानी के लिए लागू होगा एआई सिस्टम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

दिल्ली सरकार ने शहर में ट्रैफिक उल्लंघन और सड़क सुरक्षा को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सिस्टम स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के लिए एक टेंडर जारी किया गया है, जो AI और डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम के साथ काम करेगा.

Advertisement

इस सिस्टम को दिल्ली के लगभग 500 प्रमुख मार्गों पर स्थापित किया जाएगा, जिससे ANPR की पहचान की जाएगा और आगे जरूरत के मुताबिक इसे लागू किया जाएगा. इस सिस्टम के जरिए ट्रैफिक उल्लंघन की रियल टाइम में निगरानी करेगा और एआई का इस्तेमाल करके डेटा के विश्लेषण करेगा और इससे ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए जरूरी जानकारी हासिल होगी.

यह भी पढ़ें: सड़कों पर ट्रैफिक जाम, रेलवे स्टेशन फुल पैक और लोगों से पटा मरीना बीच... चेन्नई में जुटी भीड़ की तस्वीरें

एआई सिस्टम के जरिए होगी निगरानी

इस सिस्टम के जरिए स्पीड लिमिट वाइलेशन, रेड लाइट वाइलेशन, और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने जैसी घटनाओं की निगरानी की जाएगी. इनके अलावा एआई आधारित सिस्टम से सीट-बेल्ट और हेलमेट जैसी सुरक्षा नियमों पर भी फोकस किया जाएगा, और ओवरलोड वाहनों की पहचान की जा सकेगी.

Advertisement

एआई सिस्टम लागू करने का मकसद

इनके अलावा, ITMS लेन अनुशासन का पालन न करने वाले वाहनों की जानकारी को कैप्चर करेगा और फुटपाथ पर चलने वाले दोपहिया वाहनों का पता लगा जा सकेगा. नकली या डुप्लिकेट लाइसेंस प्लेट्स का इस्तेमाल करने वाले वाहनों के लिए अलर्ट भी जारी किया करेगा. इस सिस्टम का मकसद है कि दिल्ली में सुरक्षा और कानून को बेहतर बनाया जाए और अपराधियों को तुरंत दंडित किया जाए.

यह भी पढ़ें: Traffic Advisory: दशहरा पर दिल्ली-नोएडा के कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने के पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी

सुरक्षा और कानून के बेहतर पालन के लिए इस प्रणाली को VAHAN और SARTHI जैसे विभिन्न मौजूदा डेटाबेस के साथ भी लिंक किया जा सकेगा. इस पहल का लक्ष्य है कि सड़क सुरक्षा में सुधार लाया जाए और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी की जाए, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक सुरक्षित ड्राइविंग की दिशा में अहम कदम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement