Advertisement

राजधानी दिल्ली के इस VVIP इलाके में हो रही दुर्लभ चोरी, थाने पहुंच गया मामला

दिल्ली में आजकल एक अनोखी चोरी का मामला देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में आजकल ट्यूलिप फूलों की चोरी हो रही है. बताया जाता है कि ट्यूलिप एक बेहद दुर्लभ फूल है जो वसंत के मौसम में खिलता है. यह फूल सैकड़ों साल पहले टर्की में देखा गया था, उसके बाद हिमालयी रीजन के कई प्रदेशों में इसे खिलते हुए देखा गया.

नई दिल्ली में शांति पथ के पास जारी है ट्यूलिप फेस्टिवल नई दिल्ली में शांति पथ के पास जारी है ट्यूलिप फेस्टिवल
अनामिका गौड़
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

राजधानी दिल्ली के चाणक्य पुरी में स्थित है शांति पथ. इस VVIP इलाके में आजकल वसंत की बहार छायी हुई है. शांति पथ में ट्यूलिप फेस्टिवल चल रहा है और रंग-बिरंगे ट्यूलिप फूलों की रंगत से बहार आई हुई है, लेकिन इस बहार को पतझड़ के बेरुखी में तब्दील कर रहे हैं वे लोग, जिनकी फितरत में खूबसूरती को आबाद होते देखने की चाहत नहीं होती और वे अपनी बेगैरत हरकतों से हर बहार को उजाड़ बना डालते हैं. ट्यूलिप फेस्टिवल को भी ऐसे ही नापाक फितरती लोगों की नजर लग गई है, लिहाजा यहां फूल चोरी के मामले में बढ़ गए हैं. इतना ही नहीं, इन मामलों की रोकथाम के लिए पुलिस बुलानी पड़ रही है. 

Advertisement

दिल्ली में हो रही अनोखी चोरी
सामने आया है कि दिल्ली में आजकल एक अनोखी चोरी का मामला देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में आजकल ट्यूलिप फूलों की चोरी हो रही है. बताया जाता है कि ट्यूलिप एक बेहद दुर्लभ फूल है जो वसंत के मौसम में खिलता है. यह फूल सैकड़ों साल पहले टर्की में देखा गया था, उसके बाद हिमालयी रीजन के कई प्रदेशों में इसे खिलते हुए देखा गया. 

काफी मेहनत से उगाए गए हैं ट्यूलिप के फूल
NDMC इलाके में कई जगह पर इन फूलों के पौधों को लगाया गया है. यहां के मालियों ने काफी मेहनत से इन पौधों को सींचा, उसके बाद वसंत के मौसम में यह फूल खिलना शुरू हुए हैं. इन फूलों की खूबसूरती को आप भी जाकर देख सकते हैं. दिल्ली के सबसे VVIP इलाके में से एक शांति पथ पर कई जगह इन फूलों को लगाया गया है, जिसको देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन फूलों को कुछ लोग चुरा कर ले जाते हैं.

Advertisement

शांति पथ से गुरुवार भी चोरी हुए फूल
ताजा मामला सोमवार का है जब शांति पथ से कोई इन फूलों को चुरा रहा था. उसके बाद गार्ड ने उसे पकड़ लिया. 100 नंबर पर कॉल कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आज तक की टीम जब यहां पर पहुंची तो पता लगा कि यह कोई नई बात नहीं है. यहां पर अक्सर लोग इन दुर्लभ फूलों को चुराने की कोशिश करते हैं और कई बार 100 नंबर पर कॉल करके यहां के गार्ड या फिर माली को पुलिस को बुलाना पड़ता है. 

वैलेंटाइन डे पर उमड़े लोग
14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन कई लोग यहां आए थे जो फूलों के प्रेमी थे, उन लोगों ने इस घटना के बारे में बताया कि यह बेहद दुर्लभ फूल है इनकी खूबसूरती सभी को यहां पर लुभाती है,ऐसे में फूलों को चुराना बहुत गलत बात है. ऐसा किसी को भी नहीं करना चाहिए. बता दें कि G-20 समारोह के दौरान भी ऐसे मामले सामने आए थे, जब लोग सुंदरता के लिए लगाए गमलों को कारों से चुराकर ले गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement