Advertisement

DU छात्र की हत्या मामले में 19 साल का स्टूडेंट और उसका दोस्त गिरफ्तार

डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट निखिल चौहान की साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों की पहचान दिल्ली के बिंदापुर इलाके के रहने वाले राहुल और जनकपुरी के रहने वाले उसके दोस्त हारून (19) के रूप में की गई है.

मृतक छात्र निखिल चौहान मृतक छात्र निखिल चौहान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:15 AM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र निखिल चौहान की हत्या मामले में 19 साल के एक स्टूडेंट और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है. डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट निखिल चौहान की साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी.

कहा जा रहा है कि निखिल ने अपनी महिला मित्र को प्रताड़ित किए जाने का विरोध किया था. राहुल के पिता की बिंदापुर में एक छोटी दुकान है. निखिल पॉलिटिकल साइंस में बीए कर रहा था. वह पश्चिम विहार में रहता था.

Advertisement

आरोपियों की पहचान दिल्ली के बिंदापुर इलाके के रहने वाले राहुल और जनकपुरी के रहने वाले उसके दोस्त हारून (19) के रूप में की गई है.

सूत्रों के मुताबिक, 11 जून को राहुल, यश और राज सिंह एक लड़की के साथ आयर्भट्ट कॉलेज की कैंटीन में थे. इसी दौरान बंटी नाम के एक शख्स ने उन पर फब्तियां कसी, जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया. इस बीच निखिल अपनी महिला मित्र के साथ वहां आया और मामले को शांत कराने की कोशिश की. इसी गहमागहमी में निखिल की महिला मित्र को उनमें से किसी ने थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि, बाद में मामला सुलझा लिया गया. लेकिन रविवार को आरोपी ने निखिल पर चाकू से हमला किया. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. 

निखिल की छाती पर चाकू से वार किए गए. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि राज ने निखिल पर चाकू से हमला किया था. इस मामले में साउथ कैंपस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

निखिल के परिवार का आरोप है कि उनके बेटे को एक योजना के तहत मारा गया. इस पर पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस साजिश के एंगल की पुष्टि की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement