Advertisement

दिल्ली हिंसाः पुलिस की जांच पर 5 सांसदों ने उठाए सवाल, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

दिल्ली हिंसा में दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही जांच को लेकर विपक्ष के 5 सांसदों (डी राजा, सीताराम येचुरी, अहमद पटेल, कनीमोझी और मनोज झा) ने सवाल उठाए और जांच को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी सौंपा है. नए सिरे से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

दिल्ली हिंसा की जांच की निष्पक्षता को लेकर सांसदों ने उठाए सवाल (फाइल-पीटीआई) दिल्ली हिंसा की जांच की निष्पक्षता को लेकर सांसदों ने उठाए सवाल (फाइल-पीटीआई)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST
  • ज्ञापन में दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए
  • चार्जशीट में बीजेपी नेताओं कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा का नाम तक नहीं
  • 23 से 26 फरवरी के बीच हुई हिंसा में 53 लोग मारे गए थे

फरवरी में दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से की जा रही जांच पर 5 सांसदों ने आपत्ति जताई है और इसको लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौंपा है. 5 सांसदों ने हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की जांच को लेकर सवाल उठाए हैं.

दिल्ली हिंसा में दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही जांच को लेकर विपक्ष के 5 सांसदों (डी राजा, सीताराम येचुरी, अहमद पटेल, कनीमोझी और मनोज झा) ने सवाल उठाए और जांच को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

Advertisement

दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 23 से 26 फरवरी के बीच हिंसा हुई थी जिसमें 53 लोग मारे गए थे. हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था जो हिंसा को लेकर रचे गए षड्यंत्र को लेकर भी जांच कर रही है.

हिंसा में पुलिस की भी भूमिका

राष्ट्रपति कोविंद को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को दंगाई बता रही है. दिल्ली पुलिस की जांच एकतरफा है. ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें हिंसा में दिल्ली पुलिस की भूमिका भी नजर आ रही है.  

ज्ञापन में कहा गया कि दिल्ली पुलिस ने कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई बुद्धिजीवियों के नाम गलत तरीके से डाले हैं जो सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भाषण देने गए थे. यह सभी को मालूम है.

Advertisement

ज्ञापन के अनुसार हिंसा के दौरान वायरल हुए एक वीडियो में दिल्ली पुलिस के कई जवान घायल पड़े युवक फैजान से राष्ट्रगान गाने के लिए कह रहे हैं और वह बाद में मर जाता है. 

बीजेपी नेताओं को लेकर पुलिस का पक्षपात

5 सांसदों की ओर से आरोप लगाया गया कि दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में भड़काऊ भाषण देने वाले बीजेपी नेताओं कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा, अनुराग ठाकुर का नाम तक नहीं है. दिल्ली पुलिस ने हिंसा में बीजेपी नेताओं की भूमिका पर आंखों पर पट्टी बांध ली है.

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि FIR 59/2020 जो कि दिल्ली हिंसा की साजिश पर है उसमें नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले युवाओं को UAPA के कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. 

दिल्ली पुलिस की जांच पूरी तरह पक्षपातपूर्ण है. दिल्ली हिंसा की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि लोगों का विश्वास कानून और व्यवस्था देखने वाली संस्थाओं पर बना रहे.  

ज्ञापन के जरिए पांचों सांसदों की ओर से यह मांग भी की है कि दिल्ली हिंसा की जांच कमिशन ऑफ इन्क्वायरी एक्ट 1952 के तहत किसी मौजूद या रिटायर्ड जज द्वारा कराई जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement