Advertisement

पानी पर आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन खत्म, PM मोदी को पत्र लिखेंगे AAP सांसद

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर थीं. उनकी मांग थी कि दिल्ली के 28 लाख लोगों को 623 MGD पानी दिया जाए. 100 MGD पानी लगातार कम आ रहा था इसलिए आतिशी ने अनशन किया था.

AAP ने किया आतिशी का अनशन खत्म करने का ऐलान (फाइल फोटो) AAP ने किया आतिशी का अनशन खत्म करने का ऐलान (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी के अनिश्चितकालीन अनशन को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में पानी की मांग को लेकर पार्टी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे. AAP सांसद संजय सिंह ने बताया, "अनिश्चितकालीन अनशन पर विराम लगाया जा रहा है. मौसम ठीक हुआ है, बारिश हुई है, 10 MGD पानी बढ़ा है, स्तिथि बेहतर होगी. पार्टी विपक्षी दलों के साथ संसद में दिल्ली के पानी का मुद्दा उठाएगी."

Advertisement

दिल्ली की जलमंत्री आतिशी पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर थीं. आज यानी मंगलवार को आतिशी को एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. उनकी मांग थी कि दिल्ली के 28 लाख लोगों को 623 MGD पानी दिया जाए. 100 MGD पानी लगातार कम आ रहा था इसलिए आतिशी ने अनशन किया था. उन्होंने हरियाणा सरकार, दिल्ली के LG और प्रधानमंत्री से दिल्ली के हक का पानी मांगा लेकिन अभी तक आतिशी की गुहार नहीं सुनी गयी.

'बीजेपी कोई विज्ञान बता दे...'

आम आदमी पार्टी ने कहा कि साल 1994 में दिल्ली के पानी का कोटा 1005 MGD तय हुआ था और आज दिल्ली की आबादी 3 करोड़ से ज्यादा है. इसके बाद भी दिल्ली का पानी का कोटा 1005 MGD है लेकिन इस पानी से भी कटौती की जा रही है. दिल्ली के लोग 3 बार से 7 सांसद जिता रहे हैं.

Advertisement

सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी कोई विज्ञान बता दे कि पानी कैसे बनाया जाए, जब पानी नहीं मिलेगा तो प्रोडक्शन कैसे होगा. 

उन्होंने आगे कहा कि आतिशी अन्न त्याग कर अनशन पर बैठी रही, डॉक्टर्स ने अनशन तोड़ने की सलाह दी. कल रात उनकी तबीयत बिगड़ी. LNJP हॉस्पिटल और अपोलो हॉस्पिटल में आतिशी का बल्ड सैंपल चेक कराया गया. बल्ड शुगर लेवल 36 बताया गया. डॉक्टर्स ने कहा कि हॉस्पिटल में एडमिट करना होगा, नहीं तो आतिशी का जीवन जा सकता है.

यह भी पढ़ें: भूख हड़ताल से आतिशी की तबीयत बिगड़ी, देर रात अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

संजय सिंह ने कहा कि रात को पार्टी नेताओं ने आपस में बात की और रात 3.30 बजे आतिशी को LNJP अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया. आतिशी अब भी ICU में भर्ती हैं. ईश्वर से कामना है कि वो जल्द ठीक हो जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement