Advertisement

अयोध्या में धुंध की चादर तो दिल्ली से पहाड़ों तक शीतलहर का प्रकोप, जानिए नए साल पर कैसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इसमें आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम या रात के समय शीतलहर की संभावना है.

Delhi Weather Delhi Weather
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. वहीं, मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण देश के विभिन्‍न राज्‍यों में रही बारिश के बाद अब देशभर में ठिठुरन बढ़ने लगी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, नए साल पर कड़ाके की ठंड और घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट के बीच बेघर लोग सरकार द्वारा बनाए गए रैन बसेरों में रातें बिता रहे हैं. वीडियो जामा मस्जिद इलाके में स्थित रैन बसेरे से है.

Advertisement

आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में शीतलहर चलने और कोल्‍ड डे रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर पाले की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, अगले दो-तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तापमान ग‍िरने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाने से अयोध्या शहर के कुछ हिस्सों में कोहरे की परत छाई है.

जानें दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है. नए साल की पूर्व संध्या पर ठंड और हल्की धुंध छाई रहेगी. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और रैन बसेरा का सहारा ले रहे हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दो दिनों के बारिश के बाद रविवार को बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. सुबह 11 बजे उत्तर भारत के कई कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला. 

Advertisement

30 दिसंबर से 3 जनवरी तक हल्के से लेकर घने कोहरे की चेतावनी है. न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 16 से 23 डिग्री रहने की संभावना है. 

सुबह शाम छाया रहेगा कोहरा
उत्तर भारत के कुछ स्थानों में 30 दिसंबर से शीतलहर की स्थिति शुरू होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 28-30 दिसंबर के दौरान देर रात/सुबह के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 30 और 31 दिसंबर को शीत लहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. दिल्ली में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इसमें आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम या रात के समय शीतलहर की संभावना है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement