
राजधानी दिल्ली में गर्मी का असर जारी है. शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 4.1 डिग्री अधिक था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
शुक्रवार को दिल्ली का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा, जब तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. यह सामान्य से 7.3 डिग्री अधिक था. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर संतोषजनक रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार शाम 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 84 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. AQI यदि 0 से 50 के बीच हो तो ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, लेकिन हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.