Advertisement

Delhi Weather: अगले 4 दिनों तक हीट वेव से झुलसेगी दिल्‍ली, फिर बारिश दिलाएगी राहत

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री के आसपास बना हुआ है. स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भयंकर हीटवेव की संभावना जताई है. हालांकि, उसके बाद मौसम करवट ले सकता है.

Intense heat wave for next four days in Delhi Intense heat wave for next four days in Delhi
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • 43-44 डिग्री तक पहुंच चुका है तापमान
  • हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी

Delhi Heat Wave Update: उत्तर भारत में गर्म मौसम ने लोगों को परेशान कर रखा है. राजधानी दिल्ली में भी इन दिनों लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिन दिल्ली वासियों के लिए और गर्म साबित हो सकते हैं.

अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इधर मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले चार दिनों तक दिल्ली वासियों को भीषण हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में लोगों को इस हीट वेव से बचने के लिए एहतियात बरतने की भी सलाह दी गई है.

Advertisement

मई के शुरुआती हफ्ते में हो सकती है बारिश
अगले महीने भी दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शुरुआती हफ्ते में अधिकतम तापमान 43-44 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि, दिल्ली वासियों के लिए एक राहत वाली खबर यह है कि तकरीबन 65 दिनों के अंतराल में राजधानी में ठीक-ठाक बारिश की संभावनाएं बन रही हैं. मौसम विभाग के मुताबकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 02 से 05 मई के बीच अच्छी मात्रा में बारिश हो सकती है.

IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली में पिछले कई दिनों से गर्मी कहर बरपा रही है. बीते दिन का अधिकतम तापमान सिरी फोर्ट कॉम्प्लेक्स में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 29 अप्रैल को उत्तर भारत में आंधी आने की भी संभावना जताई गई है. IMD मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंग कोड का उपयोग करता है - हरा (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (देखें और अपडेट रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें).

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement