Advertisement

तमिलनाडु के तीन जिलों में मिले डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले, केंद्र ने लिखा लेटर

देश के कई राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. तमिलनाडु के तीन जिलों में भी इन वैरिएंट्स के मामले मिले हैं. इसके बाद केंद्र सरकार ने लेटर लिखकर राज्य सरकार को कदम उठाने को कहा है.

तमिलनाडु में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मिले केस तमिलनाडु में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मिले केस
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • तमिलनाडु में भी मिले डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस
  • केंद्र ने राज्य को पत्र लिख कदम उठाने को कहा
  • तमिलनाडु में कुछ छूट के साथ लॉकडाउन 5 जुलाई तक बढ़ा

केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार को चेन्नई, मदुरै और कांचीपुरम में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए तुरंत उपाय उठाने का निर्देश दिया है. इन तीनों जिलों में डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया है. मुख्य सचिव वी इराई अंबू को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए बनाई गई लैब ने बताया है कि वह एक डेल्टा प्लस वैरिएंट था.

Advertisement

स्वास्थ्य सचिव भूषण ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया को और ज्यादा केंद्रित तथा बेहतर बनाना होगा. उन्होंने कहा, "आपसे अनुरोध है कि इन जिलों और समूहों में तत्काल रोकथाम के उपाय करें, जिसमें भीड़ को रोकना, व्यापक स्तर पर टेस्टिंग, फास्ट ट्रेसिंग, साथ ही प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन कवरेज शामिल है."

राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है कि पॉजिटिव मरीजों के पर्याप्त सैम्पल्स INSACOG की नामित लैब्स में तुरंत भेजे जाएं. वहीं, आपको बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने कुछ छूट देते हुए लॉकडाउन को पांच जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है.

इसे भी क्लिक करें --- भारत में जुलाई से मिल सकती है सिंगल शॉट Johnson & Johnson की वैक्सीन, ये होगी कीमत

चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में, कपड़ा, आभूषण शोरूम, शॉपिंग मॉल शाम 7 बजे तक 50% क्षमता के साथ काम कर सकते हैं. मॉल सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक फिर से खुल सकते हैं.

Advertisement

हालांकि, किसी को सिनेमाहॉल और फूड कोर्ट में बैठने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा, चार जिलों में धार्मिक स्थल खोले जा सकते हैं जिनमें चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement