Advertisement

'लोकतंत्र खतरे में है, सबको साथ आना होगा...' कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने BJP पर निशाना साधा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमें एक साथ आना चाहिए और अपने संविधान और लोकतंत्र को सुरक्षित बनाना चाहिए. BJP और RSS संविधान को नष्ट कर रहे हैं, वे लोगों को जाति और धर्म के आधार पर अलग कर रहे हैं. हमें आपका समर्थन चाहिए, अगर आप हमारा समर्थन नहीं करेंगे तो हमारा लोकतंत्र खतरे में है.

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:08 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि RSS और भाजपा के कारण देश में लोकतंत्र खतरे में है. भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी, कांग्रेस ने 28 दिसंबर को अपना 138वां स्थापना दिवस मनाया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुंबई के सोमैया मैदान में एक विशाल रैली में भाग लिया. इस अवसर पर कन्हैया कुमार, नाना पटोले, केसी वेणुगोपाल अशोक चव्हाण और इमरान प्रतापगढ़ी जैसे कांग्रेस नेता भी मौजूद थे.

Advertisement

खड़गे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं युवाओं, महिलाओं, दलितों, ब्राह्मण समुदाय को जागरूक करना चाहता हूं कि हमें एक साथ आना चाहिए और अपने संविधान और लोकतंत्र को सुरक्षित बनाना चाहिए. BJP और RSS संविधान को नष्ट कर रहे हैं, वे लोगों को जाति और धर्म के आधार पर अलग कर रहे हैं. हमें आपका समर्थन चाहिए, अगर आप हमारा समर्थन नहीं करेंगे तो हमारा लोकतंत्र खतरे में है.'

खड़गे ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त चावल देने का फैसला किया है, अब वे इसे दिसंबर 2023 तक बढ़ाते हैं फिर मई तक चुनाव के बाद वे इसे रोकते हैं और कहते हैं कि हमने लंबे समय तक मुफ्त राशन दिया, अब आप इसके लिए भुगतान करते हैं.' 

बड़े दागों को भी साफ करती है भाजपा 

खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'पार्टी के पास एक बहुत बड़ी वाशिंग मशीन है जो बड़े से बड़े दाग को भी साफ कर सकती है. जब लोगों को इस मशीन में डाला जाता है तो वे साफ निकलते हैं. लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को मिलकर लड़ना होगा.  केंद्र में यह झूठों की सरकार है.'

Advertisement

'यात्रा रोक रहे हैं और पीएम कई कार्यक्रम कर रहे हैं'

साथ ही खड़गे ने यह भी कहा, भारत जोड़ो यात्रा देश में बीजेपी द्वारा बनाए जा रहे नफरत के माहौल के खिलाफ लड़ने का एक प्रयास है. राहुल गांधी को एक नोटिस भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि कोविड-19 के कारण इस तरह के आयोजन नहीं होने चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement