Advertisement

उत्तर प्रदेश में लागातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, लखनऊ सहित अन्य जिलों में जानिए क्या है हाल

डेंगू का कहर इन दिनों लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे उत्तर प्रदेश अछूता नहीं है. इसके लिए लगातार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 12 हजार 680 डेंगू के नए मामले आए हैं. लखनऊ में डेंगू के नए मामले 322 आएं हैं. जनवरी से नवंबर तक डेंगू से 14 लोगों की मौत हो गई है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 12 हजार 680 डेंगू के नए मामले आए हैं. इनमें से लखनऊ में आज डेंगू के नए मामले 322 आए हैं. 

हालांकि, जनवरी से लेकर नवंबर तक 14 लोगों की मौत भी हो गई है. अलग-अलग जिलों के आंकड़ों की बात करें, तो लखनऊ में डेंगू के मामले 117, कानपुर और प्रयागराज में 27, बदायूं में 17, गाजियाबाद में 15 डेंगू के नए मामले सोमवार को सामने आए हैं. 

Advertisement

प्रयागराज में अब तक 1,246 मामले आए सामने 

संगम नगरी प्रयागराज में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. सीएमओ डॉक्टर नानक सरन के मुताबिक, एलाइजा टेस्ट में डेंगू के 23 नए मरीज मिले हैं. अब तक जिले में डेंगू के एक हजार 246 मामले सामने आए हैं. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं.

प्रयागराज में अभी डेंगू के 67 एक्टिव मरीज हैं, जबकि एक हजार 179 स्वस्थ हो चुके हैं. डेंगू के 28 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं, 39 मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है. अब तक डेंगू संक्रमित 7 मरीजों की मौत हुई है.

गोरखपुर में डेंगू से कोई भी मौत नहीं हुई 

गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक, गोरखपुर जनपद में कोई भी मौत डेंगू से नहीं हुई है. बीते 48 घंटे में 10 मरीज बढ़े हैं. आज के दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल के अंदर बेड की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में है.

Advertisement

इसके साथ टीबी अस्पताल में भी डेंगू के मरीजों के लिए स्पेशल व्यवस्था की गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. लिली सिंह के मुताबिक, सभी अस्पतालों को अलर्ट पर किया गया है. हर जिले में एक अस्पताल डेंगू के लिए डेडिकेटेड कर दिया गया है.

इसके साथ-साथ प्लाज्मा की कमी न हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. अन्य डॉक्टरों को भी सीएससी केंद्र पर भेज दिया गया है. अयोध्या में डेंगू से अब तक लगभग 600 लोग प्रभावित हो चुके हैं. यहां पांच लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है. लगभग 25 लोग अभी भी जिले भर में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement