Advertisement

बाढ़ के कहर के बीच पाकिस्तान में डेंगू से तबाही, 24 घंटे में 7 मौतें, सिंध-कराची में बड़ी तादाद में केस

dengue in Pakistan: पहले बाढ़ ने पाकिस्तान की कमर तोड़ी और अब जल जमाव से होने वाली बीमारियों के कारण वहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान के कराची के अंदर डेंगू से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. सिंध प्रांत में पिछले 24 घंटों में डेंगू के 113 नए मामले सामने आए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान पर अब दोहरी मार पड़ रही है. पहले बाढ़ के कारण पाकिस्तान में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और अब जलजमाव से होने वाली बीमारियों ने भी यहां जोर पकड़ लिया है. पाकिस्तान में इस समय डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कराची में ही डेंगू से पिछले 24 घंटे में 7 लोग दम तोड़ चुके हैं.

Advertisement

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंध प्रांत में पिछले 24 घंटों में डेंगू के 113 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 107 कराची से हैं.

दवा का हो रहा छिड़काव

कराची के प्रशासक मुर्तजा वहाब ने बताया कि बारिश और बाढ़ के बाद पानी के कारण होने वाली बीमारियां तेजी से फेल रही हैं. डेंगू से निपटने की कोशिशें जारी हैं. कराची के कई जिलों में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है. वहाब ने कहा डेंगू से निपटने के लिए चौबीसों घंटे काम किया जा रहा है.

अस्पतालों में मरीजों की भरमार

वहाब के मुताबिक कराची के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की भरमार है. स्वास्थ्य अधिकारी इसे महामारी में बदलने से रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक सिंध और बलूचिस्तान के ग्रामीण इलाकों में पहले से ही बच्चों सहित दर्जनों लोगों डेंगू के शिकार हो चुके हैं.

Advertisement

रोज आ रहे 40 से 50 मरीज

डॉव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जाहिद आजम ने बताया कि रोजाना 40 से 50 मरीज भर्ती होने के लिए उनके अस्पताल में आ रहे हैं. इनमें से आठ को गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया जाता है. जबकि बाकी को एक या दो दिन में छुट्टी दे दी जाती है. दरअसल, डेंगू एक वेक्टर जनित रोग है, जो मच्छर के काटने से फैलता है।

12 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

बता दें कि मॉनसून से शुरू हुई बारिश से पाकिस्तान में अब तक  12,728 लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. बकि 6,674 किमी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है और 17 लाख से अधिक घर नष्ट हो गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement