Advertisement

नीतीश कुमार की वाराणसी रैली रद्द, जदयू का दावा- योगी सरकार के दबाव में कॉलेज प्रशासन ने नहीं दी इजाजत

नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. नीतीश कुमार ने हाल ही में दो पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और झारखंड में रैली करने का ऐलान किया था. पहली रैली यूपी के वाराणसी की रोहनिया सीट पर होनी थी. रोहनिया वाराणसी का पटेल बहुल विधानसभा क्षेत्र है. हालांकि, अब इसे रद्द कर दिया गया.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 24 दिसंबर को वाराणसी की रोहनिया सीट पर होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है. जनता दल(यू) ने गुरुवार को दावा किया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा जनसभा की अनुमति न मिलने की वजह से इसे रद्द किया गया है. रोहनिया विधानसभा क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 

Advertisement

जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि वाराणसी के रोहनिया में सीएम नीतीश कुमार की 24 दिसंबर की सभा को जगतपुर इंटर कॉलेज के प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने की वजह से रद्द कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार के दबाव की वजह से उन्होंने हमें रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया. 

जदयू के यूपी प्रभारी श्रवण कुमार ने दावा किया कि कॉलेज प्रशासन ने पहले कहा था कि उन्हें रैली की अनुमति दी जाएगी. लेकिन गुरुवार को अनुमति देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, यूपी में योगी आदित्यनाथ की तानाशाही चल रही है. हमें वाराणसी में हमारी पार्टी प्रमुख की सार्वजनिक सभा आयोजित करने की अनुमति न देना सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है. हम इसे नहीं छोड़ेंगे... हम जल्द ही जनसभा की अगली तारीख की घोषणा करेंगे. जदयू भाजपा को बेनकाब करने के लिए जल्द ही यूपी में एक जन संपर्क अभियान शुरू करेगा. उन्होंने कहा, हम लोकसभा चुनाव के लिए एक ठोस रणनीति तैयार कर रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. नीतीश कुमार ने हाल ही में दो पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और झारखंड में रैली करने का ऐलान किया था. पहली रैली यूपी के वाराणसी की रोहनिया सीट पर होनी थी. रोहनिया की जनसभा में पूर्वांचल क्षेत्र के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को शामिल होना था. रोहनिया वाराणसी का पटेल बहुल विधानसभा क्षेत्र है. हालांकि, अब इसे रद्द कर दिया गया. नीतीश की दूसरी रैली  21 जनवरी को झारखंड के हजारीबाग में होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement