
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NSCBI) पर शुक्रवार को भी घने कोहरे के कारण कम से कम 34 उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है. हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) ने बताया कि खराब विजिबिलिटी के कारण कोलकाता से अन्य स्थानों के लिए जाने वाली 15 उड़ानों में देरी हुई.
कोलकाता में 34 उड़ानें प्रभावित
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा, कोलकाता आने वाली 8 उड़ानों में देरी हुई, जबकि 7 उड़ानों को कोलकाता के आसमान में चक्कर लगाने के बाद अन्य हवाई अड्डों पर मोड़ दिया गया. 4 उड़ानें तो रनवे से वापस पार्किंग बे में लौट गईं क्योंकि वो उड़ान नहीं भर सकीं.
कोहरे के कारण रात 2:10 बजे हवाई अड्डे पर 'लो विजिबिलिटी प्रोसीजर' (LVP) लागू किया गया, ATC (हवाई यातायात नियंत्रण) तब LVP लागू करता है जब दृश्यता 800 मीटर से कम हो जाती है या बादल 200 फीट से नीचे होते हैं. इस प्रक्रिया के तहत विमानों को 'फॉलो-मी' वाहनों के जरिए उनके स्टैंड तक पहुंचाया जाता है.
सुबह के समय हुई सबसे ज्यादा दिक्कत
कोलकाता एयरपोर्ट पर सुबह 4:02 बजे से 6:51 बजे और फिर 6:53 बजे से 8:16 बजे तक उड़ानों का आगमन प्रभावित रहा. इसी तरह, सुबह 4:09 बजे से 5:49 बजे और 6:48 बजे से 8:52 बजे तक उड़ानों का डिपार्चर भी बाधित हुआ. हवाई अड्डा निदेशक प्रबात रंजन बेउरिया ने बताया कि सुबह 8:17 बजे उड़ानों का संचालन सामान्य हो सका.
यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा
फ्लाइट लेट होने पर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया जिसके बाद एक निजी एयरलाइन ने अपनी उड़ान रद्द कर दी. यह लगातार दूसरा दिन था जब कोहरे के कारण उड़ानों का संचालन बाधित हुआ. गुरुवार को भी 72 उड़ानों पर असर पड़ा था.