Advertisement

IPS अजय पाल शर्मा को आया हार्ट अटैक, डेंटिस्ट से बने 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट'

एक वीडियो में IPS अजय पाल शर्मा ने बताया था कि वो करिअर के शुरू में डेंटिस्ट थे और उनके छोटे भाई MBBS डॉक्टर. लेकिन पैरेंट्स के गाइडेंस में उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी और आखिर में दोनों भाई सेलेक्ट हो गए. उनके छोटे भी आईएएस अधिकारी हैं. दोनों को यूपी में ही तैनाती मिली है.

IPS अजय पाल शर्मा (Pic- Facebook) IPS अजय पाल शर्मा (Pic- Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

यूपी में 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के नाम से मशहूर IPS अजय पाल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह कोई एनकाउंटर नहीं, बल्कि उनकी सेहत है. दरअसल, इस तेज तर्रार IPS ऑफिसर को हार्ट अटैक आया है. लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि 37 साल के अजय पाल शर्मा यूपी कैडर के 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं. वह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि उन्होंने दर्जनों एनकाउंटर किए हैं, इसीलिए वो 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के नाम से चर्चित हुए. वर्तमान में IPS अजय पाल डॉयल 112 के एसपी हैं. 

Advertisement

डेंटिस्ट से बने IPS 

एक वीडियो में अजय पाल शर्मा ने बताया था कि वो शुरू में डेंटिस्ट थे और उनके छोटे भाई MBBS डॉक्टर. लेकिन पैरेंट्स के गाइडेंस में उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी और आखिर में दोनों भाईयों का सेलेक्शन हो गया. 

अजय पाल शर्मा ने पुलिस सेवा जॉइन कर ली, जबकि उनके छोटे भाई IAS बन गए. दिलचस्प बात ये है कि दोनों भाइयों को यूपी में तैनाती मिली. 

IPS Ajay Pal Sharma

बकौल अजय पाल शर्मा वे पढ़ाई-लिखाई में शुरू से तेज थे. उन्होंने हाईस्कूल में स्टेट टॉप किया था. हिंदी, अंग्रेजी और मैथ तीनों विषयों में उन्होंने 100 में 100 नंबर हासिल किए थे. लेकिन ग्रैजुएशन तक आते-आते उनके मार्क्स बेहद कम आने लगे. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी.

2008 में उन्होंने डेंटिस्ट की जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की. 2009 में अजय पाल शर्मा ने रिटेन एग्जाम तो क्लियर कर लिया लेकिन इंटरव्यू नहीं पास कर पाए. हालांकि, बाद में उन्होंने ऑल इंडिया में 160वीं रैंक हासिल की. 

Advertisement

जब रेप और हत्या के आरोपी को मारी थी गोली

आईपीएस अजय पाल शर्मा ने 2019 में रामपुर में एक 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था. एनकाउंटर में आरोपी को तीन गोलियां लगी थीं. इस केस में आईपीएस अजय पाल की काफी चर्चा हुई थी. 

आईपीएस अजय पाल शर्मा

देर शाम आया हार्ट अटैक 

बताया गया कि IPS अजय पाल शर्मा को कल शाम लखनऊ की मेदांता अस्पताल में हार्ट अटैक आने के बाद एडमिट किया गया था. शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम ने उनकी एंजियोप्लास्टी की है. अभी उनकी हालत स्थिर है. 

सोशल मीडिया पर हैं फेमस

मालूम हो कि IPS Ajay Pal Sharma की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. फेसबुक पर उनके नाम से बने पेज पर 1 लाख 38 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं, ट्विटर पर भी 34 से अधिक लोग उन्हें फॉलो करते हैं. फिलहाल, लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement