Advertisement

Tamil Nadu: इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने मांगी 2.5 लाख की घूस, CBI ने ऐसे किया ट्रैप

Income tax विभाग कोयंबटूर के Deputy commissioner डेनियल राज ने 2017 में पीड़ित के घर पर आयकर का छापा मारा था. छापे के दौरान डेनियल ने कहा था कि 2013 में उसे कृषि भूमि बेचकर जो पैसे मिले थे. उसके बदले मिली रकम पर टैक्स बाकी है.

CBI की कस्टडी में जमीन बिक्री के मामले में रिश्वत मांगने वाला आरोपी. CBI की कस्टडी में जमीन बिक्री के मामले में रिश्वत मांगने वाला आरोपी.
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • 5 लाख की मांग की थी, 2.5 लाख पर बनी सहमति
  • 50 हजार कैश और 2 लाख चेक से देने थे

तमिलनाडु में एक शख्स से लाखों की रिश्वत मांग रहे आयकर अधिकारी और उसके सहयोगी को CBI ने गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता ने आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर और एक निजी ऑडिटर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए CBI ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला कोयंबटूर का है. बालाथंडापानी नामक शख्स ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) में आयकर विभाग कोयंबटूर के डिप्टी कमिश्नर डेनियल राज के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने कहा था कि डिप्टी कमिश्वर एक प्राइवेट ऑडिटर के साथ मिलकर उससे 5 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

बालाथंडापानी ने CBI को बताया कि 2017 में डेनियल राज ने उनके यहां आयकर का छापा मारा था. छापे के दौरान डेनियल ने कहा था कि 2013 में उसे कृषि भूमि बेचकर जो पैसे मिले थे. उसके बदले मिली रकम पर टैक्स बाकी है. बालाथंडापानी के मुताबिक फरवरी 2022 में डेनियल ने उन्हें फोन कर ऑफिस में मिलने बुलाया. 

डिप्टी कमिश्नर ने की 5 लाख रु. की मांग

पीड़ित ने डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात की तो डेनियल ने उससे 5 लाख रुपए की मांग की. मोलभाव के बाद 2.5 लाख रुपए में बात तय हुई. दोनों के बीच 50 हजार रुपए कैश और 2 लाख रुपए चेक से देने पर सहमति बनी, लेकिन पीड़ित ने इसकी शिकायत CBI से कर दी. जांच एजेंसी ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया.  

Advertisement

ऑडिटर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

डिप्टी कमिश्नर ने पैसे और चेक उसके सहयोगी ऑडिटर को देने को कहा. पीड़ित ने उसके घर पहुंचकर पैसे और चेक थमा दिया. आसपास मौजूद CBI अधिकारियों ने ऑडिटर को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. ऑडिटर की निशानदेही पर बाद में डिप्टी कमिश्नर को भी पकड़ लिया गया.

डिप्टी कमिश्नर के घर से 5.75 लाख बरामद

CBI ने कोयंबटूर में डिप्टी कमिश्नर और ऑडिटर के ठिकानों पर तलाशी भी शुरू कर दी. डिप्टी कमिश्नर के यहां से करीब 5.75 लाख रुपए की नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपियों को कोयंबटूर के CBI मामलों के स्पेशल जज के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 6 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement