Advertisement

कॉकपिट में 'लेडी फ्रेंड' बैठाने पर एक्शन, DGCA ने एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना लगाया

एयर इंडिया की फ्लाइट में लापरवाही और सुरक्षा से खिलवाड़ के मामले में DGCA ने सख्ती दिखाई है. मामले में पायलट को तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही एयर इंडिया पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. पायलट पर आरोप है कि उसने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में बैठने की अनुमति दी.

DGCA ने एयर इंडिया पर जुर्माना लगाया है. (फाइल फोटो) DGCA ने एयर इंडिया पर जुर्माना लगाया है. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया पर बड़ी कार्रवाई की है. दुबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में पायलट की एक लेडी फ्रेंड के कॉकपिट में आने की घटना पर जुर्माना लगाया है. आरोप है कि फ्लाइट कैप्टन ने अपनी एक महिला मित्र को कॉकपिट में आने की इजाजत दी थी. DGCA ने बड़ी लापरवाही माना और जांच के बाद इसे मामले को सुरक्षा, संवेदनशील से जोड़कर देखा. DGCA ने बताया कि एयर इंडिया पर ₹30 लाख लगाया गया है. पायलट तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि को-पायलट को चेतावनी दी गई है.

Advertisement

बता दें कि ये घटना 27 फरवरी 2023 को हुई थी. एयर इंडिया की फ्लाइट दुबई से दिल्ली आ रही थी. इस दौरान एयर इंडिया के पायलट ने महिला मित्र को कॉकपिट में बैठने की इजाजत दी थी. इस मामले में केबिन क्रू के एक सदस्य ने शिकायत की थी. इस मामले में एयर इंडिया ने बताया था कि हमने शिकायत को गंभीरता से लिया है.

'यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करेंगे बर्दाश्त'

इस मामले में AIR India भी जांच कर रही है. एयर इंडिया का कहना था कि हम अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर हुए खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एयर इंडिया के पायलट ने महिला मित्र को दी थी कॉकपिट में बैठने की परमिशन, DGCA ने शुरू की जांच

Advertisement

फ्लाइट में पहले महिला क्रू मेंबर से बदसलूकी का मामला आया था सामने

बताते चलें कि इसी साल जनवरी में दिल्ली-हैदराबाद की स्पाइस जेट की फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर से बदसलूकी का मामला सामने आया था. स्पाइस जेट सिक्योरिटी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी अबसार आलम को गिरफ्तार कर लिया था. स्पाइसजेट ने बताया था कि घटना 23 जनवरी की थी. स्पाइसजेट के वेट-लीज्ड कोरेंडन का विमान (SG-8133) दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था. दिल्ली में बोर्डिंग के दौरान एक यात्री ने गलत और अनुचित तरीके से व्यवहार किया. मामले में क्रू मेंबर्स ने PIC और सुरक्षा कर्मचारियों को सूचित किया. यात्री और उसके साथी को उतार कर सुरक्षा दल को सौंप दिया गया था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement